Desi Jugaad Viral Video: गर्मियों में तरबूज खाना तो सभी को पसंद होता है। गर्मियों में लोग रोज ही तरबूज खाते हैं क्योंकि उसके वाटर कंटेंट से बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। हालांकि, उसका छिलका हम फेंक देते हैं। लेकिन एक शख्स ने उसके छिलके का ऐसा इस्तेमाल किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तरबूज के छिलके का हेलमेट बना डाला

जुगाड़ू नेचर और खुराफाती बुद्धि वाले इस शख्स ने तरबूज के छिलके का हेलमेट बना डाला। इतना ही नहीं उसे उसने एक छोटे बच्चे को पहनाया भी और फिर उसे बाइक पर लेकर निकल पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

यह भी पढ़ें – ताऊ तो हैकर निकले… धूप से बचने के लिए चाचा ने लूना पर लगा लिया छप्पर, Viral Video देख यूजर्स बोले – इंजीनियर समाज में डर का माहौल

वीडियो जिसे संभवतः मनोरंजन के पर्पस से बनाया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स ने तरबूज के छिलके से हेलमेट-जैसा कुछ बनाया है। उसने उसमें पॉलीथीन का बेल्ट भी लगाया है। इस हेलमेट को वह एक छोटे बच्चे को पहनाता है और फिर उसे बाइक पर बैठा कर बाहर चला जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

शख्स के असाधारण एक्सपेरिमेंट के वीडियो ने यूजर्स को दंग कर दिया है। वे हैरान हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। साथ ही उन्हें इस आविष्कार को देखकर हंसी भी आ रही है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर मौज लेते हुए प्रतिक्रिया दी है। कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट की बाढ़ आ गई है। यूजर्स ने शख्स की तेज बुद्धी की भी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें – कढ़ाई में एक साथ बना डाली रोटी-सब्जी, देसी जुगाड़ का Viral Video देख यूजर्स खा गए चक्कर, कहा – ये टेक्नोलॉजी…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई हमारे देश में इंजीनियर की कमी नहीं है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “खाने वाली चीज हेलमेट का भी काम देती है, आज पता चला।” तीसरे यूजर ने कहा, “वाह क्या बात है। ध्यान रहे… ये टैलेंट केवल इंडिया में ही रहना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कहां से इतना दिमाग लाते हो।”