Bizarre Viral Video: दुनिया में खुराफात लोगों की कमी नहीं है। खुराफाती के चक्कर में लोग ऐसे ऐसे काम कर जाते हैं, जिसे देख कर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। ऐसे कई ‘असामान्य घटना’ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता है, जिसे देख पब्लिक दंग और खुश दोनों हो जाती है।

वायरल वीडियो देख दंग रह गए यूजर्स

ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। वो यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर ऐसा कौन कर सकता है और सबसे अहम सवाल कि क्यों? एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि किसी ने घर में रखे फ्रिज में जिंदा मछलियों को भर रखा है।

यह भी पढ़ें – तुमने मुझे धोखा दिया… पति को महिला सहकर्मी ने कहा ‘बेबी’ तो आग बबूला हो गई पत्नी फिर जो हुआ उसे लाखों लोगों ने देखा, Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि फ्रिज के वेजीटेबल कंपार्टमेंट में पानी भरकर जिंदा मछलियां रखी गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-चार मछलियां वेजीटेबल कंपार्टमेंट में तैर रही हैं। देखने से दोनों रोहू मछली जैसी लग रही हैं। इन मछलियों को आमतौर पर खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो कम समय में ही लोकप्रिय हो गया। वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने सवाल पूछा है कि इस स्थिति में उपकरण को फ्रिज कहें या मछली रखने वाला ऐक्वेरियम?

यह भी पढ़ें – जिस दीदी ने बचपन में रखा ध्यान, वो शादी कर जाने लगीं अपने घर तो रो पड़ा छोटा बच्चा, Viral Video देख आंखें हो जाएंगी नम

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इन ताजी मछलियों का स्वाद बहुत अच्छा होता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई, ये तकनीक इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, ” खतरनाक लोग हैं भाई। ऐसी हरकतों कौन कर सकता है।” वहीं, चौथे यूजर ने कहा, “जरूर मछली के शौकीन लोग रहे होंगे, तभी ऐसा किया है।”