सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए, कुछ वीडियो विवादित थे तो कुछ में लोग आपत्तिजनक हरकत करते भी नजर आये। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो का गेट खोलकर उतरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चलती मेट्रो से कूदा शख्स

@NoContextHumans ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा युवक पहले मेट्रो को दरवाजे को खोलने की कोशिश करता है। दरवाजा खुलते ही शख्स चलती मेट्रो से कूद जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और तमाम लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है। करीब दस हजार लोगों ने इसे लाइक किया है जबकि बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं एक बार फोटो क्लिक कराने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन से कूद गया था, मेरी मां ने मुझे बहुत मारा था। क्या इसके साथ भी ऐसा कुछ होगा?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे ऐसे ट्रेन से कूदने की क्या जरूरत थी? और ट्रेन से उतरते वक्त ट्रेन की चलती दिशा में दौड़ा जाता है, ये तो उल्टा दौड़ रहा है।”

@russellhantz यूजर ने लिखा, “ट्रेन से उतरने के तरीके को हमें बचपन से ही पढ़ाया जाता रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष कम जिंदा रहते हैं, ये जीवंत उदाहरण है।” एक यूजर ने लिखा, “मुझे यह कन्फर्म करने के लिए धन्यवाद कि विज्ञान अभी भी ठीक तरीके से काम कर पा रहा है। इस युवक ने यह साबित कर दिया।” @RabiUlHasanRaza यूजर ने लिखा, “ऐसा करके इसे क्या मिल गया? उतरना ही है तो पहले इमरजेंसी बटन दबाव और फिर ट्रेन के रुकने का इंतजार करो, फिर जाओ।”

बता दें कि इसे पहले न्यूयॉर्क का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का चलती मेट्रो में नहाते हुए नजर आया था। इसके बाद दिल्ली मेट्रो में कम कपड़े पहनकर सफर करती एक लड़की का वीडियो खूब शेयर किया गया था। इसके बाद कई वीडियो सामने आये जिसमें प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद हुए थे। इसके बाद से जी दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाने पर चोर दिया गया।