पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति, एक अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंक कर प्रदर्शन कर रहा है। अधिकारी भी आश्चर्यचकित है और वीडियो बनाये जाने की वजह से असहज महसूस कर रहा है। मामला पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का बताया जा रहा है जहां श्रीकांत दत्ता (Srikant Dutta) नाम के व्यक्ति का उपनाम राशन कार्ड में गलत हो गया, जिसे ठीक कराने के लिए उसने विरोध का ये तरीका अपनाया।
पश्चिम बंगाल का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, श्रीकांत गुप्ता को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (West Bengal Food and Supplies Department) से राशन कार्ड मिला था लेकिन उनका उपनाम गुप्ता की जगह ‘कुत्ता’ हो गया! तीन बार गलती सुधार करवाने के बाद भी जब उपनाम में सुधार नहीं हुआ तो अधिकारी की गाड़ी के पास पहुंचकर उन्होंने कुत्तों की तरह ‘भौंक’ कर अपना विरोध जताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@pksharma308 यूजर ने लिखा कि ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाना जरूरी है, इनको इंसान की भाषा समझ नहीं आती। पहले दत्ता से कुत्ता बनाया। जब भौंक कर अपनी समस्या बताया तो ये सुन भी रहे हैं और समझ भी रहे हैं। @AnkitSabharwall यूजर ने लिखा कि इस आदमी ने जो किया उसके लिए दिल से सलाम है, अगर अब भी कुछ शर्म बची होगी सरकार में तो इसको जल्दी से जल्दी ठीक करवाएगी।
@0691Amit यूजर ने लिखा कि सिस्टम को समझाने के लिए लोगों को क्या-क्या करना पड़ेगा, ये भी एक जीता जागता उदाहरण है। @prajjawaltiwar2 यूजर ने लिखा कि क्या लिखा जाए, लिखने को तो बहुत मन कर रहा है लेकिन यार कुछ भी कहो इस आदमी ने तो बिना कुछ कहे सब कुछ कह दिया। @harishk072 यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं अहिंसा। अधिकारी के मुंह पर तमाचा भी मार दिया और उस तमाचे की आवाज भी नहीं सुनाई दी।
ANI से बात करते हुए श्रीकांत दत्ता (Srikant Dutta Viral Video) ने बताया कि राशन कार्ड (Ration Card) में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखा गया। पहले दो बार श्रीकांत मंडल और श्रीकांती लिखा गया था जबकि इस बार मेरा नाम जोकि श्रीकांत दत्ता है उसे श्रीकांत कुत्ता लिखा गया। मैं BDO के सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। श्रीकांत ने कहा कि नाम सुधार करने के लिए कितनी बार अपना काम छोड़कर आवेदन करने जाएं।