Funny Viral Video: गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करना कई सारे लड़के का सपना होता है। वो चाहते हैं कि वो अपनी लेडी लव को घुटनों पर बैठ कर शादी के लिए प्रपोज करें। कुछ ऐसा ही सपना ने देखा था, वो सपना पूरा होने के काफी करीब भी आ गया था। हालांकि, लास्ट मोमेंट पर जो हुआ अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे।

प्रपोज करने के दौरान गिर गया शख्स

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी प्रेमिका को झरने के बीचों बीच प्रपोज कर रहा है। प्रपोज एकदम अगल स्टाइल में और ग्रैंड हो शायद यही सोचकर उसने इस तरह के वेन्यु का सेलेक्शन किया होगा। हालांकि, वेन्यु के चक्कर में उसकी बेइज्जती हो गई।

यह भी पढ़ें – मेहमानों के सामने इस कदर नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन रह गई दंग, Viral Video देख यूजर्स बोले – दीदी अभी भी मौका है भाग जाओ

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स पहले प्रेमिका को अंगूठी दिखाते हुए प्रजोज करता है। जब लड़की उसे हां करती है तो वो बहुत खुशी से अंगूठी पहनाने के लिए घुटने पर बैठने की कोशिश करता है। हालांकि, वो पानी के बहाव के कारण फिसलन होने की वजह से चट्टान से फिसल जाता है और नीचे जा गिरता है। इस दौरान युवती हैरान नजर आती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो लोकप्रिय हो रहा है। वीडियो को कई यूजर्स अब तक देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट्स से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि लड़की को लड़के से प्यार नहीं था। अगर होता तो वो उसे बचाने के लिए कुछ तो करती। पर वो बुत की तरह खड़ी रही।

यह भी पढ़ें – घूंघट में बच्ची करने लगी विदाई की एक्टिंग, महिलाओं के गले लग हुई इमोशनल, Viral Video देख बोले यूजर्स – हमें तो सच्ची में रोना आ गया

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजों की कोई जरूरत है।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसी घटनाओं के बाद भी आदमी सबक नहीं सीखते। सबको ये लगता है कि मेरे साथ ऐसा नहीं हो सकता।” तीसरे यूजर ने कहा, “हे राम, उस लड़की की जगह मैं होती तो उसे बचाने के लिए झरने में कूद जाती। यह होता है सच्चा प्यार।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “उम्मीद है कि उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया होगा।”