उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक ग्राहक को सरकारी ऑफिस में इसलिए नहीं जाने दिया जा रहा है क्योंकि वह हाफ पैंट में है। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक को दफ्तर के अंदर जाने से रोक किया, बकौल सुरक्षाकर्मी उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आदेश का पालन कराया जा रहा है। हालांकि बिजली विभाग की तरफ कोई सफाई नहीं आई है।

लखनऊ के बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचे एक ग्राहक, सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया। ग्राहक ने वीडियो बनाते हुए कहा कि हम अपना काम करवाने आए थे लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, यह कहते हुए रोका जा रहा है कि हम हाफ पैंट पहने हुए हैं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी का कहना है कि XEN ने ऐसा करने के लिए कहा है।

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग बिजली विभाग के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए तंज कस रहे हैं। पत्रकार संजय त्रिपाठी ने लिखा, ‘अफसरों को करंट मार देगा क्या हाफ़ पैंट में?’ @Mithileshdhar ने लिखा, ‘सरकारी दफ्तर है या फाइव स्टार होटल? अब इस ऑफिस के लिये कोई अलग से ड्रेस कोड हो तो पता नहीं। ऐसे में तो कोई गरीब मैला, कुचैला या फटे कपड़े पहनकर पहुंचा गया तो उसे बाहर से भगा दिया जाएगा?’

एक अन्य ने लिखा, ‘अब बिजली बिल जमा करने के लिए ग्राहक को ड्रेस कोड का फरमान जारी करके ड्रेस की दुकान भी बता दीजिए। बताई गई दुकान से अन्य ड्रेस खरीदने वालों को भी एंट्री न दें।’ कपिल ने लिखा, ‘इनको नहीं पता कि मुंबई में लोग हाफ पैंट पहन कर लंदन पहुंच जाते हैं, हाफ पैंट फैशन हैं।’ सुधाकर ने लिखा, ‘अफसर /बाबू दफ़्तरों में मोबाइल पर वीडियो देखें, लूडो खेलें, दारू पार्टी करें, महिला कर्मचारी रील बनाएं वो सब चलेगा लेकिन आम आदमी के लिए ड्रेस कोड लागू होगा, वाह!।’

बता दें कि वायरल वीडियो लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित बिजली विभाग के दफ्तर है, जहां XEN द्वारा ड्रेस कोड लागू किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि डिवीजन कार्यालय में नया ड्रेस कोड लागू हुआ है। यहां पर हाफ टी-शर्ट,हाफ पैन्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है। हाफ पैंट पहने पहुंचे ग्राहक को ऑफिस के अंदर जाने से रोक दिया गया।