पिछले कुछ समय से हंसते-खेलते और नाचते-गाचते लोगों की अचानक हो रही मौतों ने हर किसी को दहशत में डाल रखा है। आए दिन ऐसे तमाम वीडियो सामने आते हैं जहां मौत लोगों को अचानक लील जाती है। इसमें से अधिकतर मौतों का कारण कार्डियक अरेस्ट यानि कि दिल का दौरा पड़ना होता है। ऐसा ही एक नया वीडियो गाजियाबाद से सामने आया है जहां कुछ दिन पहले जिम के अंदर एक युवक ट्रेडमिल पर चलते-चलते नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत!
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र का है जहां जिम में एक युवक ट्रेडमिल पर चलते हुए अचानक गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। हालांकि अभी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) की वजह से ही युवक ने दम तोड़ा है। यह हादसा जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज में वायरल हो गया है।
संभाजीनगर में भी ऐसी हुई थी एक शख्स की मौत
वीडियो में एक दूसरा व्यक्ति उस शख्स की जान बचाने की पूरी कोशिश करता है। वो उसे सीपीआर देकर बचाने की पूरी कोशिश करता है,लेकिन ट्रेडमिल से गिरने वाला शख्स हिलता तक नहीं है। बता दें कि ऐसी ही एक घटना 20 जुलाई को महाराष्ट्र के संभाजी नगर से भी सामने आई थी जहां 54 वर्षीय बिजनेसमैन कवलजीत सिंह बग्गा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।