भारत के लोग बहुत जुगाड़ी होते हैं, टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसी-ऐसी चीजें बना देते हैं जिसे देखने के बाद हैरानी होती है। इस तरह के देसी जुगाड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, कुछ दिनों पहले ही एक पिता ने देसी जुगाड़ के जरिए नॉर्मल साइकिल को ऑटोमैटिक चलने वाला वाहन बना दिया, ताकि उसके बेटे को स्कूल जाने में दिक्कत न हो। इस बार एक अन्य शख्स ने ऑटो रिक्शा को जुगाड़ के जरिए कार बना दिया है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है, लोग इसे देखने के बाद हैरानी जता रहे हैं। शख्स ने अपने दिमाग से ऑटो को कार बना दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जब अपना ऑटो लेकर बाहर निकलता है तो राहगीर उसे देखकर हैरान हो जाते हैं, वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है कि उल्टा ऑटो? कार में जा रहा यह शख्स इस गाड़ी को देखकर हैरान रह जाता है, बाकी लोग भी इस गाड़ी को हैरानी से देखने लगते हैं। सड़क पर जाने वाले लोग इस अनोखी कार को मुड़-मुड़कर देख रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं, लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
दरअसल, शख्स ने तीन पहिए के ऑटो को एकदम कार की तरह बना दिया। लोग इस गजब गाड़ी को देखने के बाद अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोग इस कार को देखने के बाद तारीफ कर रहे हैं। गाड़ी दिखने में कार और पीछे से ऑटो रिक्शा का लुक दे रही है। इस कार को सुंदर बनाने के लिए जेबरा की तरह ब्लैक एंड व्हाइट पेंट में रंगा गया है। कार के अंदर दो सीटें भी हैं। कार के अंदर स्टीयरिंग भी है। इस गाड़ी में आगे से दो और पीछे एक पहिया लगा है।
इस वीडियो को इंस्टा पर rahulkatshev38 नामक यूजर ने शेयर किया है, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘भाईसाहब यह एकदम अलग लेवल का जुगाड़ है।’ दूसरे लिखा है कि यह दिखने में इतना सुंदर है मगर कमाल का खतरनाक जुगाड़ है। तीसरे ने तो इसे मिस्टर बीन की कार ही कह दी है। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?