देश के अधिकतर रेलवे क्रासिंग पर या तो ब्रिज बना दिए गए हैं या फिर फाटक लगा दिए गये हैं। हालांकि कुछ लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि वह रेलवे के फाटक के खुलने का इतंजार भी नहीं करते और किसी तरह पटरी पार करने की कोशिश करने लगते हैं। इस दौरान कई बड़े हादसे हुए हैं लेकिन लोग कोई सबक नहीं लेते।
रेलवे फाटक पर लगे बैरियर को तोड़ भाग निकला कार सवार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के आने का समय हो चुका है और फाटक बंद कर दिया गया है। इसी दौरान एक कार फाटक को पार करने की कोशिश करती है। ट्रेन भी आ गई थी, ऐसे में कार चालक गाड़ी से ठोकर मारकर फाटक के बैरियर को ही तोड़ देता है और कार लेकर भाग जाता है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
फाटक पर मौजूद शख्स गाड़ी के नंबर पलट की फोटो खींचने की कोशिश करता भी दिखाई दे रहा है। ड्राइवर फाटक को तोड़कर कार को निकाल ले जाता है और जिससे कार को भी काफी नुकसान पहुंचता है। यह पूरी घटना फाटक पर लगे सीसीटीवी में कैद ही गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
भरत गर्ग ने लिखा, ‘ये तो बड़ी मज़बूत कार है, इसने तो रेलवे के फाटक को भी मोड़ दिया।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘रेलवे एक्ट के तहत जबरदस्ती फाटक तोड़ना दंडनीय अपराध है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘मुझ लगता है कि ये इसकी गाड़ी नहीं क्योंकि रेलवे के साथ इस तरह की हरकत करने पर लोग बड़े कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं। अपनी गाड़ी कोई नहीं फंसाना चाहेगा।’
दिनेश ने लिखा, ‘इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और हर्जाना वसूलने के साथ ही पूरे दिन भर लोगों से अपील करने के लिए खड़ा कर देना चाहिए कि कोई भी ऐसा दोबारा न करे।’ एक ने लिखा, ‘इसकी आत्मा, परमात्मा से मिलने ही वाली थी कि ट्रेन दूसरे ट्रैक पर आ गई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रेलवे को ऐसे लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’
