Desi Jugaad Viral Video: देश के कई हिस्सों में फिलहाल ताबड़तोड़ गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर व एसी का सहारा ले रहे हैं। पंखा और एसी यूज करना तो आसान है, लेकिन कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए बड़ा तामझाम करना पड़ता है। उसके पर्दे साफ करो, उसमें नियमित पानी भरो।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कूलर में पानी भरना असलियत में सिरदर्द का काम है। इस बात से वो सभी लोग जरूर इत्तेफाक रखेंगे जिन्हें इन गर्मियों में कूलर में पानी भरना पड़ रहा होगा। हालांकि, एक शख्स ने इस तामझाम से छुटकारा पाने के लिए गजब का देसी जुगाड़ लगाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – ये क्या… तरबूज के छिलके से ऐसे बना डाला हेलमेट, Viral Video देख यूजर्स बोले – ये है गर्मी स्पेशल आविष्कार
इंस्टाग्राम पर parasram_todkar1412 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने वॉश बेसिन वाले नल में एक बॉटल को उसके नीचे से काटकर जोड़ रखा है। बॉटल को इस कदर नल से अटैच किया गया है, जिससे नल का पानी बॉटल में और बॉटल का पानी सीधे नीचे कूलर के वॉटर ऑउटलेट में गिर रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 24 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर देसी जुगाड़ के प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टेक्निक की जमकर तारीफ की है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “कहां से आते हैं यह लोग” दूसरे यूजर ने कहा, “आलस आविष्कार की जननी है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “यह टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वैसे भी कूलर के उन छोटे-छोटे छेदों में पानी डालना नामुमकिन है। यह तो कमाल की बात है।”