पैगंबर मोहम्मद के अपमान के आरोप पर मचे बवाल के बीच ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा बामला बोला है। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन बीजेपी को बंगाल को बांटने नहीं दूंगी। ममता बनर्जी ने पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

क्या बोलीं ममता बनर्जी?: ममता बनर्जी ने ममता बनर्जी अलीपुरद्वार में रैली को संबोधित करते कहा कि ‘बीजेपी कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग करती है।’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।’ ममता बनर्जी के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गिरीश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप ही बंगाल को अलग देश बना देंगी।’ राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केंद्र मे BJP का कार्यकाल का आठ साल पुरा हो चुका है,जब इन सालों मे देश नहीं बंटा तो एक राज्य क्या बंटेगा? हां लेकिन बहुत सारे दलों का बंटवारा जरूर हो गया।’ हकीम महाली ने लिखा कि ‘सब नाटक करते हैं टीएमसी और बीजेपी दोनों एक ही है।’

अभिषेक राजपूत ने लिखा कि ‘लालू यादव भी झारखंड के लिए कहा था, अभी तक वो हैं।’ नितिन पाण्डेय ने लिखा कि ‘आपके बारे में क्या ही बोलूं, दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं है।’ निकिता शर्मा ने लिखा कि ‘इसका मतलब है कि ये अपनी जान दे देंगी लेकिन बंगाल को पकिस्तान बना कर रहेंगी।’ आलोक चौहान ने लिखा कि ‘कांग्रेस को रोकने के लिए आरएसएस से गठबंधन आपने ही किया था, बंगाल में बीजेपी को 0 से इधर तक आपने ही पहुचाया।’

बता दें कि बीजेपी के सांसद जॉन बारला और निसिथ प्रमाणिक ने उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों को लेकर अलग राज्य बनाने की मांग उठाते रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके को अलग राज्य या केंद्रशासित राज्य बनाने की मांग उठाई थी। हालांकि इस पर खूब हंगामा हुआ। कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था। ममता बनर्जी इसी संदर्भ में अपनी बातें रख रही थीं।