मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की। उनके बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स पड़े।
योगी आदित्यनाथ पर यूं साधा निशाना : गोरखनाथ मंदिर के पीएसी जवानों पर हुए हमले की बात करते हुए सुधाकर चतुर्वेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। योगी के व्यक्तित्व के विषय पर सुधाकर चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि वह वीर सावरकर की तरह हैं। उन्होंने आगे योगी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपना मठ नहीं बचा पा रहा है, वह अपनी कॉलर कैसे बचाएगा। इसके साथ यह भी कहा कि उनके मठ में बहुत सारे मुसलमानों की दुकानें हैं, जो थूक लगाकर मिठाई बेच रहे हैं।
महात्मा गांधी पर की यह टिप्पणी : नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श बताते हुए सुधाकर चतुर्वेदी कहते हैं कि अगर इनकी मूर्ति देश में नहीं लगाई जाएगी तो किसकी मूर्ति लगाई जाएगी। उन्होंने आगे गांधी पर विवादित टिप्पणी देते हुए कहा कि यह देश किसी टकले या गांधी का नहीं है। मोहनदास करमचंद गांधी का इस देश से कोई संबंध नहीं है, वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं।
यूजर्स के कमेंट्स : अजय परमार नाम के एक युद्ध लिखते हैं कि मेरे देश को क्या हो गया है। यहां पर हर 1 मिनट में एक नया मुद्दा खड़ा किया जा रहा है ताकि बाकी चीजों पर किसी का ध्यान ना जाए। साबिर शेख ने कमेंट किया – ऐसे लोगों पर देशद्रोही होने का मुकदमा कब लगाया जाएगा। गौतम ने लिखा, ‘ इस देश में किस तरह के दरिंदे घूम रहे हैं।’
हंसराज मीणा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ अभी विवादित टिप्पणी देकर मीडिया की सुर्खियों में छा जाओ और बाद में माफी मांग लेना।’ संगम सिंह यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि इस तरह महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वालों को कब तक देखा और सुना जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करती है। सिद्धांत नाम के एक यूजर लिखते हैं कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को ऐसे ही लोगों की सख्त जरूरत है क्योंकि यह लोग गांधी को नहीं मानते हैं।
