समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी और रामपुर में होने वाले उपचुनाव (Mainpuri and Rampur By-Election) को लेकर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह अपनी जनसभाओं के दौरान बीजेपी (BJP) पर खूब हमला बोल रहे हैं। सपा प्रमुख (SP Chief) ने एक चुनावी कार्यक्रम के बीच यूपी डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर कटाक्ष किया। इसके साथ उन्होंने केपी मौर्य को सीएम बनने का भी ऑफर दे दिया। अखिलेश के बयान लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं।

अखिलेश ने कही यह बात

अखिलेश यादव ने रामपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि,”डिप्टी CM में क्या रखा है,जो अपने विभाग के एक CMO, डॉक्टर का ट्रांसफर न कर पाए।” जिसके बाद उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष कर कहा कि एक दूसरे डिप्टी CM हैं। उनका विभाग बदल दिया और जिस विभाग में मंत्री बने वहां का बजट ही नहीं है। हम उन्हें ऑफर देने आए हैं कि हमारे 100 विधायक आपके साथ, जब चाहो CM बन जाओ।

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर किया प्रहार

सपा प्रमुख यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर खूब जुबानी हमले किए। रामपुर की जनता से अखिलेश ने कहा कि आपने देखा होगा दो डिप्टी सीएम घुम रहे हैं। वो लोग जगह-जगह आ रहे हैं…वो कहते हैं हमलोग अपराधी हैं, हमलोगों को माफिया कहते हैं। मैं आपसे कह कर जा रहा हूं, आप ये चुनाव जीता दीजिए। आप देख लीजिएगा 2024 के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बचेगी।

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

@PrakashGautam47 नाम की एक यूज़र ने लिखा कि निराश से हताश। अपने CM बनने की आस छूटी तो सत्ताधारी भाजपा के डिप्टी CM को CM बनाने का प्रलोभन। कई बार सपा के पिता-पुत्र मुख्यमंत्री बने लेकिन अब राजनैतिक संघर्ष का हौसला न रहा। डबल इंजन की सरकार से डरिये। @CommonMan_7 नाम के एक ट्विटर हैंडल से हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – अखिलेश यादव ने सपा को ख़त्म करने का फैसला लिया। @Amod1584Singh नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि एक पूर्व मुख्यमंत्री जी और उनके मंत्री, अपने कार्यकाल में जनता की सेवा कैसे करते थे। उसकी पोल खुद ही खोल रहे हैं। जनता की सेवा कम और मंत्रालय का बजट देख कर अपनी सेवा ज्यादा।

केशव मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर बोला हमला

सोशल मीडिया के जरिये केशव प्रसाद मौर्य सपा और अखिलेश पर तीखा प्रहार करते रहते हैं। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए लिखा,”सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पायेंगे न बना पायेंगे,बयानों से लगता है,बौखलाए/खिसियाए ही नहीं, मैनपुरी और रामपुर में पराजय देख मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। गुंडागर्दी, बूथ क़ब्ज़ा कर नहीं पाओगे, जनता ने सपा की साइकिल को ख़ारिज कर दिया है।”