कृष्ण जन्माष्टमी मनाये जाने के दौरान मध्य प्रदेश के पन्ना में हंगामा हो गया। यहां जुगल किशोर मंदिर में पन्ना की राजकुमारी ने हंगामा किया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजकुमारी पर मंदिर में अभद्रता करने, बदसलूकी करने और नशे में होकर मंदिर में जाने का आरोप लगा है। इस संबंध में एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

जुगल किशोर मंदिर के गर्भगृह में दाखिल हुईं जीतेश्वरी कुमारी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी जुगल किशोर मंदिर के गर्भगृह में दाखिल होती दिखाई दे रही है। इसके बाद उन्होंने पुजारी से चंवर ले लिया और वहां मौजूद भक्तों की तरफ देखकर गलत तरीके से चंवर डुलाने लगीं। महा आरती में भी विघ्न डालने की कोशिश की है।

पुलिसकर्मियों से भी की अभद्रता

वहां मौजूद लोगों ने जब जीतेश्वरी कुमारी को रोकने की कोशिश तो भी वह नहीं मानीं। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती खींचकर गर्भगृह से बाहर निकाला गया। महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर संभालने की कोशिश की लेकिन वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगीं। बताया जा रहा है कि उन्हें वहां से निकाला गया, तब जाकर भगवान की आरती हुई।

मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि महारानी जीतेश्वरी देवी नशे में थीं। वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि महारानी को मंदिर की तरफ से बुलाया गया था। मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर राजघराने के सदस्य द्वारा चंवर डुलाने की परंपरा है, इसकी जिम्मेदारी छत्रसाल द्वितीय की है। किसी कारण वह नहीं आये तो उनकी माता महारानी जीतेश्वरी देवी पहुंची और हंगामा हो गया।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A धार्मिक भावनाएं भड़काना और 353 एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मंदिर में अभद्रता करने के बाद स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित बताए जा रहे हैं।