मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सुनील सराफ (Madhya Pradesh Congress Sunil Saraf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर खड़े होकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सुनील मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर खड़े होकर सुनील सराफ समेत कई अन्य लोग डांस कर रहे हैं और गाना बज रहा है ‘मैं हूं डॉन’। इसी दौरान वह फायरिंग करते दिखाई दिए।
सुनील सराफ ने की फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि नव वर्ष के मौके पर आयोजित पार्टी में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ (Congress MLA Sunil Saraf) फायरिंग करने के बाद मुश्किलों में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस भी अब एक्शन में आ गई है। वहीं सफाई में सुनील सराफ (Sunil Saraf) ने कहा जिस बंदूक से फायर किया था, वह असली बंदूक नहीं थी बल्कि वह एक खिलौने वाली बंदूक थी।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@BaggaNeha यूजर ने लिखा कि हर्ष फायर कर रहे कोतमा विधायक सुनील सराफ की गलती की वजह से किसी के घर मे मातम पसर सकता था। कुछ दिन पहले इन्ही महाशय जी ने नशे में धुत हो कर ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी की थी। यही व्यक्ति राहुल जी की यात्रा में मुख्य भूमिका! क्यों ? @NarendraSaluja यूजर ने लिखा कि कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का वीडियो सामने आने के बाद अब कह रहे है कि उन्होंने खिलौने वाली बंदूक़ से फायर किया था, वाह विधायक जी। आप खिलौना वाली बंदूक़ भी यूं पीछे छिपाकर रखते हैं और उसे भी असली की तरह लोड कर फ़ायर करते हो? आपके मुताबिक आप खिलौने वाले डॉन हो?
@TanRajX1 यूजर ने लिखा कि शायद यात्रा सड़क पर चल रही है। कोई रैली, मीटिंग या जलसा नहीं है। कोई भी शामिल हो सकता है उसके निजी जीवन से क्या लेना देना है? @AnupTiw81195975 यूजर ने लिखा कि ये व्यक्ति अपनी आदत के लिए पूरे विधानसभा मे मशहूर है, हम इसके साक्षी हैं। भाजपा नेता विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि “सुनील सराफ जो कांग्रेस के विधायक हैं, उन्होंने जिस प्रकार से गुंडई किया है और उनके पास सर्विस रिवॉल्वर थी या अवैध रिवॉल्वर थी, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। उनका ये पहला कारनामा नहीं है।”
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता सुनील सराफ (Sunil Saraf Viral Video) के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी। एसपी ने पीटीआई को बताया कि मामले में कांग्रेस विधायक पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336, शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद कोतमा पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय निवासी भुनेश्वर शुक्ला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई।