मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पटवारी को जब लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा तो वह नोटों को मुंह में रखकर चबा गया। तमाम कोशिशों के बाद भी पटवारी ने मुंह से नोट नहीं निकाले। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

रिश्वत के पैसों को चबा गया पटवारी

जबलपुर लोकायुक्त की टीम को शिकायत मिली थी कि बिलहरी हल्का गांव में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। हालांकि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही पटवारी को लोकायुक्त की टीम दिखी तो वह नोटों को चबा गया।

तमाम कोशिशों के बाद भी मुंह से नहीं निकाला नोट

बताया गया कि पटवारी ने रिश्वत में मिले करीब 9 नोटों को मुंह में रखकर चबा लिया था। तमाम कोशिशों के बाद भी उसने मुंह से नोट नहीं निकाले। इसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम लेकर अस्पताल गई। अस्पताल में भी पटवारी मुंह से नोट निकालने को तैयार नहीं था। काफी कोशिश करने के बाद उसने चबाये हुए नोटों को मुंह से निकाला।

इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी नोटों को चबाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? हालांकि पटवारी को अब लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पटवारी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है, “मध्य प्रदेश में ये सब नया नहीं है, वहां तो बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है”। एक अन्य ने लिखा, “सही है भाई, मध्य प्रदेश में जीरो टोलरेंस वाला खेल तो चल ही रहा है, देखो कैसे जुगाली कर रहा है।” एक अन्य ट्विटर यूजर का कहना है, “खुद को बचाने के लिए किस तरह मध्य प्रदेश का पटवारी नोट चबा गया, हे राम ये ऐसा कैसे कर सकता है।”