मध्य प्रदेश के इंदौर से मामूली बात पर मारपीट का मामला सामने आया है, पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट के बाद विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया। बताया गया कि पूरा विवाद एक महिला की डकार से शुरू हुआ था, जिसके बाद कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया।
डकार की वजह से पड़ोसी से हुई मारपीट
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला को डकार आ रही थी। इससे पड़ोस में रहने वाले लोग परेशान हो गए। उन्होंने महिला से इसकी शिकायत की तो बवाल हो गया। पड़ोसी का कहना है कि महिला काफी तेज-तेज डकार ले रही थी, जिससे हमें परेशानी हो रही थी। जब पड़ोसी ने महिला के घर जाकर शिकायत की तो मामला हाथापाई तक पहुंचा गया।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
डकार ले रही महिला के बेटे राहुल का कहना है कि उसकी मां का स्वास्थय ठीक नहीं था, उन्हें एसिडिटी रहती है, इसलिए वह डकार ले रही थीं। पड़ोसी ने आकर कहा, इतनी तेज आवाज क्यों कर रही हो? उन्हें हमने मां की तबियत खराब होने की जानकारी दी लेकिन वह हंगामा और मारपीट करने लगे। राहुल के पिता दिनेश सिरसीवाल ने पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।
दिनेश सिरसीवाल ने अपने पड़ोसी आकाश टाटावाले और राजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि पड़ोस में रहने वाली महिला काफी आवाज करती है, जिससे हमें परेशान होती है। हम महिला के बेटे राहुल से बात करने गये तो विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि मारपीट के साथ ही चाकूबाजी भी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर विवाद की असली जड़ क्या है? क्या वाकई ‘डकार’ को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है?