मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शहडोल जिले में वोट मांगने पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मानपुर सीट से विधायक मीना सिंह को लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी। भीड़ में से एक शख्स ने तो उनके पसीने छुड़ा दिए। उसने पूछा, “पांच-पांच साल के अंतराल पर आप लोग आते हैं। क्या मतलब है आपके यहां घूमने का?” विधायक यह बात सुनकर हैरान रह गईं और उन्हें कहना पड़ा- तुम्हें जिसे वोट देना है दो, मैं तो इन (बाकी) लोगों से मिलने आई हूं। बता दें कि घटना के दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक व उस शख्स की बातचीत का वीडियो बना लिया, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में विधायक गाड़ी से ड्राइवर के साथ गांव में पहुंचीं। लोगों को घर के बाहर देख रुकीं और बोलीं, “नमस्ते भाई, आप सब लोग ध्यान दें।” यहां वह दबी जुबां में लोगों से चुनाव में वोट देने के लिए कह रही थीं। जवाब में वहां मौजूद एक शख्स बोला- ध्यान तो देते हैं दीदी जी। पर इधर भी तो ध्यान देना चाहिए। पांच-पांच साल गुजर जाते हैं, तब आप लोग आते हैं।

विधायक ने इसके बाद अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया। मसलन बिजली-पानी वगैरह। पर खरी-खोटी सुना रहे शख्स ने उन्हें आगे और करारा जवाब देते हुए कहा, “हम लोग जो बेरोजगार हैं, उनका भी कुछ कीजिए। फालतू में इधर आकर ये सब बोलने का क्या मतलब है।” देखें, घटना के दौरान क्या हुआ था-

मीना ने वर्ष 2013 के चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञानवती सिंह को करारी मात दी थी। वह करीब 43 हजार वोटों के अंतर से जीती थीं। मीना को तब 70 हजार के आसपास वोट मिले थे। वह एक बार फिर से बीजेपी की तरफ से मानपुर सीट पर विस चुनाव लड़ रही हैं। यह उनका छठा विस चुनाव है, जिसमें चार उन्होंने जीत का स्वाद चखा था। वहीं, एक बार वह हार गई थीं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना भी एक गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंची थीं, जहां स्थानीय महिलाओं ने उनकी बोलती बंद कर दी थी।