Lucknow Viral Video: गरीबों का कोई नहीं होता…. हमनें कई बार लोगों को ये कहते सुना है। लोग अक्सर कहते हैं जो गरीब होते हैं, उनका साथ कोई नहीं। उल्टा लोग उन्हें परेशान करने की नई-नई तरकीब निकालते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। यहां के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सो रहे गरीब लोगों स्टेशन कर्मियों ने पानी फेंक कर भगाया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कड़ाके की ठंड के कारण कुछ गरीब और बेघर लोग स्टेशन पर बिछावन लगाकर सो रहे थे। हालांकि, तभी स्टेशन पर सफाई करने आए कर्मचारियों ने उन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। बिना किसी चेतावनी के वो लोगों पर पानी फेंकते दिखे।
यह भी पढ़ें – भाई ने बहन की विदाई पर किया कुछ ऐसा, रोना छोड़ हंसने लगी दुल्हनिया, Video देख यूजर्स बोले – कितनी लकी है ये
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई के लिए पानी फेंके जाने के बाद लोग अपना बिछावन-कंबल-चादर उठाकर जा रहे हैं। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे भी दिख रहे हैं। कुछ तो गोदी में हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 25 दिसंबर, 2024 की रात का है। NGO से जुड़े कुछ लोग जब स्टेशन पर चाय बांट रहे थे, तभी ये घटना हुई, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें – भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाएं, खराब किस्मत को कोसने वाले ये वीडियो जरूर देखें, बच्ची की हालत पर आंसू आ जाएंगे
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, जनसत्ता.कॉम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। वे इस तरह के व्यवहार को एकदम गलत बता रहे हैं।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, “उन कर्मचारियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई हो जिसने ऐसा आदेश दिया, इतनी ठंड में ऐसा करना अपराध हैं, इसलिए सजा दी जाए।” दूसरे यूजर ने कहा, “पानी भूख प्यास मिटाती है, गरीबी क्या कुछ सिखाती है।” तीसरे ने कहा, “शर्म करो यार इंसानियत मर चुकी है क्या तुम लोगों की।” हालांकि, कुछ लोग ये भी तर्क दे रहे हैं कि स्टेशन पर सोना गलत है, उन्हें कहीं और आसरा लेना चाहिए था।
