लखनऊ के गोमती नगर में कार से स्टंट करते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही कार पर लाल बत्ती लगी हुई है। कार में लाल बत्ती लगे होने के साथ ही भाजपा का झंडा लगा हुआ है। वीडियो में एक फिल्म का डायलॉग लगाया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में कार से युवक स्टंट कर रहा है और ऑडियो लगाया है कि ‘जब से होश संभाला है, मैंने काम ही वही किया है जिसकी अनुमति सरकार नहीं देती।’ बताया जा रहा है कि युवक लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में ‘सुल्तान’ बनकर भौकाल बना रहा था। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है तो कुछ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं। सतोष तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भाई ने वैगन आर पर लाल बत्ती चिपका दी, ऐसा ही कॉन्फिडेंस होना चाहिए बस।’ विवेक पाण्डेय ने लिखा, इस पर लाल बत्ती और सचिवालय पास लगा है, क्या पता कोई सरकारी नवाब हो?’

एक ने लिखा, ‘अब बस टाटा नैनो पर लाल बत्ती देखने की इच्छा रह गयी है।’ संजीव कुमार राय ने लिखा, ‘ये वीआईपी कल्चर वाला सीन है जिसे मोदी जी ने बंद करा दिया था और इस अंदाज वालों पर योगी जी का बुलडोजर व लंगड़ा अभियान चलाया गया था फिर ये कौन सुलतान है।’ हिमांशु ने लिखा, ‘ये सब इस कार पर शोभा भी नहीं देता। रील्स बनाओ लेकिन फ्लैशर लाइट और ये सब जो प्रतिबंधित है उसके साथ खेल न करें। कानून/नियम का सम्मान बहुत जरूरी है, उम्मीद है इनपर पुलिस जरूर न्यायसंगत कार्रवाई करेगी।’

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर एक तरफ जहां लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर इस वीडियो के संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है। कार से स्टंट करने वालों के खिलाफ जिस तरफ यूपी पुलिस मुहीम चला रहा है, उससे ये उम्मीद जरूर जताई जा रही है कि पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी।