ट्रेन के खाने को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। रेलवे इस दिशा में लगातार काम करने और सुधार करने का दावा करता है लेकिन रेलवे की पोल खोल देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यकीनन आप इस वीडियो को देखने के बाद रेलवे की पेंट्री का खाना खाने से पहले दस बार जरूर सोचेंगे।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT Mumbai) मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की पेंट्री कार से चूहों द्वारा भोजन कुतरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं। पेंट्री कार के बाहर खड़े एक शख्स ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में दो चूहे महाराष्ट्र और गोवा के बीच चलने वाली इस ट्रेन की पेंट्री कार के अंदर खुले में रखे भोजन को खा रहे हैं।
‘एलटीटी मडगांव एक्सप्रेस’ का है वीडियो
वीडियो में ट्रेन का नाम भी दिखाई दे रहा है जिस पर ‘एलटीटी मडगांव एक्सप्रेस’ लिखा हुआ है। वीडियो शेयर कर @mumbaimatterz ने कैप्शन में लिखा है, ‘यात्रियों को स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने और गुणवत्ता नियंत्रण की निगरानी के लिए भारतीय रेलवे ने पैंट्री कारों के अंदर खाना चखने के लिए चूहों को नियुक्त किया है। 14 अक्टूबर 2023 को 11009 एलटीटी मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार के अंदर पायलट प्रोजेक्ट।’
वीडियो सामने आने के बाद जब लोगों का गुस्सा भड़क तो @IRCTCofficial की तरफ से प्रतिक्रिया आई। IRCTC ने ट्वीट किया, ”इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और उचित कार्रवाई की गई है। पेंट्री कार स्टाफ को स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया है। स्टाफ को कीट नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए उचित सलाह दी गई है, इसका पालन कराया जा रहा है।’ सेट्रल रेलवे के DRM ने इस मामले को लेकर खेद प्रकट किया है।
वायरल वीडियो पर एक ने लिखा, ‘किस कोटा से इन्हें भर्ती किया गया है, भाई भोजन टेस्ट कर रहे हैं यात्रियों के लिए तो सैलरी भी अधिक ही होगी।’ एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, ‘हमें स्कूल में सिखाया गया था कि अपना खाना दूसरों के साथ बांटकर खाओ। अगर ये प्यारे छोटे जीव आपके भोजन का स्वाद थोड़ा सा भी चख लें तो आपको क्या परेशानी है।’ प्रीतम शर्मा ने लिखा, ‘यही कारण है कि पेंट्री में वीडियो नहीं बनाने दिया जाता है, क्योंकि वहां की स्थिति इतनी खराब होती है कि देखकर लोग खाना नहीं खा पाएंगे।’