Lok Sabha Election 2019: गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी इन दिनों बेगूसराय में अपने दोस्त कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हैं। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को सीपीआई ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाय है। उनका मुकाबला भाजपा के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन से है। जिग्नेश यहां अनोखे अंदाज में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। कभी साइकिल की पिछली सीट पर बैठ लोगों से कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करते दिख रहे हैं तो कभी फोर व्हीलर पर सवार होकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। उनके एक प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि वो एक फोर व्हीलर गाड़ी पर बैठे हैं और लोगों से कह रहे हैं, “गोड़ लागी, कन्हैया कुमार को वोट दीजिए। मैं गुजरात से यह कहने के लिए आया हूं। वोट दीजिएगा कन्हैया कुमार को। वोट फॉर कन्हैया कुमार। अच्छा आदमी है। 3 साल से पहचानता हूं, मां की कसम।” जिग्नेश मेवानी के प्रचार के अंदाज को देख सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “वोट तो दूर, इस तरह मांगने पर तो कोई गांव में बीड़ी जलाने के लिए एक माचिस भी नहीं देता।”

@author_deepak यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे सवारी भर रहे हैं। भागलपुर चलना है, बैठ जाइए, 50 रुपया लूंगा, गाड़ी आराम से चलाएगा ड्राईवर, मां कसम तीन साल से सवारी भर रहा हूं।” @BhojpuriSupers1 ने लिखा, “पता नहीं क्यों मुझे इस कन्हैया कुमार को वोट दीजिएगा में सुनाई पड़ रहा था, केजरीवाल बोल रहा हूँ फोन मत काटियेगा।” @cjmitra ने लिखा, “गुजरात से आए हैं तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे लंदन से आए हैं। लंदन से आए होते तब भी बिहार में कोई घास नहीं डालेगा।”

इस बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिग्नेश मेवानी को बिहार के प्रवासियों पर गुजरात में पिछले साल हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अरे ये जिग्नेश मेवाणी बेगूसराय में क्या कर रहा है? …गुजरात में सभी बिहारियों को मार-मार के वहां से भगाया था और बिहारियों की मां-बहनों को भी परेशान किया था। ये जहां भी दिखे इससे से सवाल जरूर पूछिएगा कि इसने बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया था?’’

[bc_video video_id=”6019914722001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं, मेवाणी ने गिरिराज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासियों के खिलाफ हिंसा के दौरान गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा की ‘‘खामोशी’’ के बाद गिरिराज का बयान ऐसा है जैसे कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019