Kanpur Viral News: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दंपति को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर करवा चौथ मनाते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रहे शख्स लोको पायलट महेश कुमार बताए जा रहे हैं। कथित तौर पर उन्हें करवा चौथ पर छुट्टी नहीं थी।

रेलवे अफसरों तक हो रही वीडियो की चर्चा

ऐसे में सजी-धजी पत्नी पूजा की थाल लिए स्टेशन ही पहुंच गई और वहां अपना व्रत पूरा किया। पत्नी का व्रत तुड़वाने के बाद महेश ड्यूटी पर चल दिए। वायरल वीडियो की रेलवे अफसरों तक चर्चा हो रही है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो शुक्रवार की रात नौ बजे का बताया जा रहा है।

एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ, पानी पीकर तोड़ा व्रत, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अब तस्वीरें हो रहीं Viral

लोको पायलट महेश कुमार कानपुर देहात के झींझक निवासी हैं। फिलहाल वह बर्रा में रहते हैं। वायरल वीडियो में पति-पत्नी को कानपुर सेंट्रल के बोर्ड के सामने खड़ा देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट की भी आवाज आ रही है। साथ ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। अनाउंसमेंट होने की वजह से वीडियो में महेश कुमार इधर-उधर वॉकी-टॉकी लेकर घूमते दिख रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो में दिखाया गया है कि कोई अन्य पत्नी को पानी का लोटा और पूजा की सींकें देता है। फिर वे पति महेश कुमार का चेहरा चलनी में देखती हैं और पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुए अनोख व्रत-विधान का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

बारिश से बचाने के लिए पापा ने निकाला देसी जुगाड़, बच्चे को बड़े से पॉलीथीन बैग में भरा और…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

रेलवे कर्मचारियों ने वीडियो देखकर कहा कि यह लोको पायलट महेश कुमार हैं। बर्रा में रहते हैं। उनकी पत्नी का नाम माया कुरील है। वह राजनीति में सक्रिय हैं। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो के संबंध में लोको पायलट महेश कुमार ने बताया कि मुझे छुट्टी नहीं मिल सकी। मैं शुक्रवार को ट्रेन चलाने में नहीं सहायक ट्रैक्शन फोरमैन की ड्यूटी पर था। 10 बजे मेरी शिफ्ट खत्म होती।

उन्होंने कहा कि अगले स्टाफ को चार्ज देने में डेढ़-दो घंटे का वक्त लगता। घर पहुंचते-पहुंचते रात का एक बज जाता। पत्नी का निर्जला व्रत था, तो वह अपनी मर्जी से खुद पूजा करने और आशीर्वाद लेने को स्टेशन आ गई थी। मैंने उनको बुलाया नहीं था। इधर, एनसीआर पीआरओ अमित सिंह ने बताया, लोको पायलट महेश कुमार ने ड्यूटी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक मिसाल पेश की है।