मध्य प्रदेश में LLB छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में छात्र में परिक्षा दे रहे हैं और वह LLB के छात्र हैं लेकिन वीडियो के वायरल होते ही मध्य प्रदेश सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है क्योंकि वीडियो से खुलासा हुआ है कि परीक्षार्थी खुल्लम-खुल्ला नकल करते दिखाई दे रहे हैं।
परिक्षा में नकल करते दिखाई दिए छात्र
वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा का बताया जा रहा है, जहां छात्र LLB की परीक्षा देने पहुंचे थे लेकिन यहां छात्र किताब और मोबाइल देखकर पेपर देते नजर आ रहे है। वीडियो देखने पर यह प्रतीत ही नहीं हो रहा है कि छात्र परिक्षा दे रहे हैं। नकल कर परिक्षा देने का यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शानू नाम के यूजर ने लिखा कि देख रहा है ना बिनोद, मामा जी कैसी व्यवस्था दे रखी है। किसी भी भांजे को फेल नहीं होने देंगे मामा जी। महावीर मीना नाम के यूजर ने लिखा कि यह रात दिन कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने वालों के साथ अन्याय है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। सरकार दोबारा कैसे बने उसकी चिंता करते हैं। कभी कभी ऐसा लगता है कि यह नेता समाज को अनपढ़ रखना चाहते हैं ताकि वह आसानी से धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाते रहें।
त्रिलोक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि खुल्लम खुल्ला जब बलात्कारियों का जोर-शोर से स्वागत हो सकता है तो यह क्या कोई बड़ी बात है? राजन मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि यही वो नकलबाज हैं जिन्हे डिग्री तो मिल जायेगी पर नौकरी नहीं मिल पाएगी। फिर ये सरकार को कोसेंगे कि नौकरी नहीं दे पा रही सरकार। ये लोग स्वयं खुद सीखना नहीं चाह रहे तो कोई क्या कर सकता है।
संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा ने पाकिस्तान और चाईना से कोई गुप्त समझौता तो नहीं किया है भारत को बर्बाद कर देने का ? बताओ भला आने वाले दिनों में कैसा भारत का निर्माण करने वाले हैं हम? नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि इनका मॉडल ही यही है इसीलिए तो दिल्ली वाले एजुकेशन मॉडल से दिक्कत हो रही है।
दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील के चाकघाट स्थित बघेड़ी टीडी महाविद्यालय का है। जहां गुरुवार को कालेज में एलएलबी की परीक्षा आयोजित हुई थी। यहां छात्र मोबाइल, किताब से नकल करते हुए कैमरे में कैद हो गये, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
