School Boy Viral Video: बच्चे मन के सच्चे… केरल के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिन शायद यह कहेगा। छोटे बच्चे की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा से बच्चा उसके स्कूल के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शुतुरमुर्ग बनकर आया है। वह इतनी अच्छी एक्टिंग कर रहा है कि एक बार तो हमारी आंखें भी धोखा खा जाएं।

परिवार संग कैब में CP जा रहा था शख्स, पुलिस ने रुकने का किया इशारा, फिर ड्राइवर ने जो किया, पल भर सब बदल गया; Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें

छात्र को कॉस्ट्यूम के कारण ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए टीचर उसे स्टेज पर लेकर आती हैं, औऱ उसकी मदद करती हैं। इसके बाद वह ऐसी एक्टिंग करता है कि मानो सच में मंच पर शुतुरमुर्ग आ गया हो। उसका कॉस्ट्यूम भी कमाल का बनाया गया है, सिंपल मगर काफी दिमाग लगाया गया है। बच्चे की क्रिएटिविटी देखने लायक हैं, वहीं बच्चे ने पूरे माहौल को मजेदार बना दिया है। उसने अपनी एक्टिंग में थोड़ी कॉमेडी का तड़का लगाया है, क्योंकि वीडियो के आखिर में जो होता है उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी मगर बच्चा बिल्कुल शर्माता नहीं है और अपनी एक्टिंग जारी रखता है। वहां मौजूद बच्चे और टीचर्स और गार्जियन हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं।

‘देश रंगीला’ गाने पर मास्टर जी ने छात्राओं को ऐसे सिखाया डांस, 15 अगस्त पर छाया देसी अंदाज, Viral Video देख खूब हो रही तारीफ

आखिर में देखा जाता है कि शुतुरमुर्ग एक अंडा भी देता है, सफेद रंग का छोटा से बैलून का इसके लिए बच्चे ने इस्तेमाल किया है। बच्चा अपनी मजेदार पर परफॉर्मेंस से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लेता है। इस वीडियो को @kailash_mannady नामक यूजर ने शेयर किया है, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा है, लोगों ने बच्चे की जमकर तारीफ की है। सच में इस वीडियो ने सभी का दिन ही बना दिया है।

लोगों ने बच्चे के साथ-साथ उसके माता-पिता औऱ परिवार की भी तारीफ की है, लोगों का कहना है कि यह जरूर उसके पापा का आइडिया होगा। शुतुरमुर्ग के रूप में बच्चे की पतली टांगे, लंबी चोंच और पंख देखने में एकदम शुतुरमुर्ग ही लग रहा है। इस छोटे बच्चे के स्टेज पर जाते ही वहां मौजूद अन्य छात्र औऱ बाकी लोग जोरदार ताली बजाते हैं औऱ फिर सबके हंसने की आवाज गूंज उठती है।

बच्चे की मजेदार एक्टिंग औऱ शरारती हरकत देख सभी लोगों के चेहरे पर हंसी और खुशी थी। अब इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं औऱ हंस रहे हैं। हंसते-हंसते आपके भी पेट में दर्द हो सकता है।

देखें वायरल वीडियो-