Cute Girl Dances on Kaali Activa: सोशल मीडिया पर आएदिन बच्चों के शानदार डांस का वीडियो वायरल होता रहता है। इनदिनों ढोल की थाप पर वायरल काली एक्टिवा गाने पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा है। इंस्टाग्राम यूजर सिवकन द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

एक भी बीट मिस नहीं करती है बच्ची

वीडियो में छोटी बच्ची को बेहद जोश के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि एक आदमी ढोल की थाप के साथ काली एक्टिवा गाना गा रहा है। पारंपरिक पंजाबी पोशाक पहने हुए, क्यूट सी बच्ची एक भी बीट मिस नहीं करती है, जिससे देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वे बच्ची के फैन हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें – ‘बैलागाड़ा’ गाने पर छोटे बच्चे किया शानदार लावणी डांस, गौतमी पाटिल को भी छोड़ा पीछे, Viral Video ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया यूजर्स इस मनमोहक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने उसे “छोटी राजकुमारी” कहा और ढोल बजा रहे शख्स के प्रदर्शन की तारीफ की। उसने कहा, “बहुत प्यारी राजकुमारी, जिसका डांस बहुत सुंदर है और ढोली बहुत अच्छा गा रहा है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “ढोली और बच्चे दोनों के लिए ढेर सारा प्यार।” इंटरनेट यूजर्स का ग्रुप बच्ची की स्टाइलिंग से खास तौर पर प्रभावित हुआ, जिसमें एक यूजर ने कहा, “वाह, वाह, बहुत बढ़िया। मुझे डांस और उसका ड्रेस दोनों बहुत पसंद आया।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

बता दें कि काली एक्टिवा – पिंड दे गेरहे एक लोकप्रिय पंजाबी गाना है जिसे रूपिंदर हांडा ने गाया है, जिसका संगीत देसी क्रू ने दिया है और बोल नरिंदर बठ ने लिखे हैं। मूल रूप से 2015 में रिलीज़ हुए इस गाने ने जोरदार वापसी की है और इसका सारा श्रेय इंस्टाग्राम रील्स और क्रिएटर्स को जाता है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, दोनों की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले – हमें भी चाहिए ये वाला मोमेंट

गौरतलब है कि बीते दिनों एक स्कूली बच्चे का लावणी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था। लावणी महाराष्ट्र की एक बहुत लोकप्रिय लोक कला है। एक से बढ़कर एक लावणी पेश करते कलाकारों के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ ही वीडियो दर्शकों को पसंद आते हैं।