छोटे बच्चों के वीडियों लोगों को काफ़ी पसंद आते हैं, उनकी क्यूट हरकतें और मासूमियत हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उनकी गलतियों पर भी प्यार आता है क्योंकि वे नादान होते हैं, उनका मन सच्चा होता है। खासकर भाई-बहन के वीडियो लोगों को आकर्षित करते हैं, उनकी लड़ाई और उनके बीच का प्यार देखकर मन भर आता है। भाई-बहन आपस में लड़ते भी हैं और फिर एक भी हो जाते हैं। वे एक-दूसरे को प्यार भी करते हैं।
भाई-बहन के बीच काफी स्ट्रांग बांड होता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों के दिलों को छू ले रहा है। लोगों ने इस वीडियो पर काफी प्यार बरसाया है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, बहन ने जिस तरह से भाई को गोद में लेकर गाना गाया है और उसे प्यार कर रही है, यह लोगों के दिलों को जीत ले रहा है। यह वीडियो काफी भावुक करने वाला है, क्योंकि लोगों का कहना है कि बच्ची खुद कितनी छोटी है मगर बच्चे की बड़ी बहन है और बड़ी बहन मां के समान होती है, वह छोटे पर से ही अपनी इस जिम्मेदारी को समझती है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में छोटी सी बच्ची अपने छोटे से भाई को गोद में लेकर तुतलाती आवाज़ में स्त्री 2 का गाना ‘कोई इतना ख़ूबसूरत कैसे हो सकता है’ उसके लिए प्यार से गाना गा रही है, साथ ही इस समय बच्ची के चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक हैं, वह काफ़ी इमोशनल है और यह वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। बच्ची गोद में छोटे भाई को लेकर बड़े दुलार से प्यार कर रही है और उसे छूकर यह गाना गा रही है। खैर, आपको यह वीडियो कैसी लगी।
देखें वायरल वीडियो-
