Mother Daughter Viral Video: परिवार की ओर से मिलने वाली छोटी-छोटी तारीफ ही मांओं को खुशियां देती हैं। अपने अनवरत मेहनत के लिए पति-बच्चे से तारीफ और अप्रीसिएशन पाकर महिलाएं काफी खुश हो जाती हैं। कम से कम सोशल मीडिया पर इनदिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। वीडियो में, एक बच्ची दाल मखनी और रोटी की कटोरी लेकर बैठी हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया
वीडियो में अपनी प्यारी आवाज़ में, वह कहती हुई सुनाई देती है, “भूख तो लग नहीं रही पर खाना पड़ेगा।” ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी मां ने बहुत मेहनत से उस खाने को तैयार किया है। वीडियो में दिख रहे उसके हाव-भाव और प्यारे शब्द ने यूजर्स के दिल को छू लिया है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्ची की मां कहती है, “रहने दो नहीं खाना हो तो बेटा।” लेकिन छोटी बच्ची ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “इतनी मेहनत से बनाया है खाना तो पड़ेगा। डिनर तो कर लिया वैसे मैंने।” अपनी मां को उसके प्यारे स्वभाव पर आश्चर्यचकित करते हुए।
यहां तक कि जब उसकी प्यारी मां ने उसे ज़बरदस्ती खाना बंद करने की सलाह दी, तब भी बच्ची ने कहा, “नहीं आपकी इतनी मेहनत जिसमें लग गई तो अगर मैं इसको ही झूठा छोड़ दूंगी तो क्या होगा?” जैसे ही वह भोजन का एक निवाला लेती है, चौकस मां फिर पूछती है, “मन नहीं है खाने का?” फिर बच्ची प्यार से इनकार में अपना सिर हिलाती है लेकिन भोजन खाना जारी रखती है।
वीडियो के आखिर बच्ची को लगभग खाली कटोरे के साथ देखा जा सकता है, जबकि उसकी मां कहती है, “अरे बस कर मेरी जान, नहीं खाओ, जबरदस्ती मत खाओ, ठीक है।” लेकिन बच्ची जवाब देती है, “खाना पड़ेगा, मेहनत है।” जिससे उसकी मां कहती है, “कमाल हो आप भी यार।” वीडियो के अंत में वह अपनी मां को भोजन का आखिरी निवाला देते हुए कहती है, “आप भी दाल मखनी रोटी खाओगी?”
यहां वायरल वीडियो देखें :
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था ने निस्संदेह ऑनलाइन लाखों दिल जीत लिए। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 32 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।
एक यूजर ने कहा, “मेहनत,” उसके बाद लाल दिल। एक अन्य ने उल्लेख किया, “केवल एक बेटी ही मां की मेहनत को समझती है।” किसी ने जोड़ा, “मां तो मां ही होती है।” एक और टिप्पणी में लिखा था, “ऐसी बेटी को सलाम जो अपनी मां की मेहनत को समझती है।”