Durga Puja Viral Video: आज से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दुर्गा पूजा से जुड़े कंटेंट से भरे पड़े हैं। इसी बीच एक बच्ची के बेहद प्यारा वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची काली मां के गेटअप में नजर आ रही है। हाथ में त्रिशूल, गले में नींबू की माला और चेहरे पर का रंग लगाए यह बच्ची इतनी प्यारी लग रही है कि लोग वीडियो देखकर कमेंट कर रहे हैं – “कितनी प्यारी हैं माता जी!”

हावभाव देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर geet_world_ नाम के यूजर ने शेयर किया हैं में दिखाया गया है कि बच्ची ने काली मां की तरह ड्रेस पहनी है। माथे पर बिंदी, गले में नींबू की माला और हाथ में छोटा-सा त्रिशूल लिए वह आसन पर बैठी हुई है। जबकि राक्षस के बदले उसने एक गुड्डे को अपने पैरों के नीचे दबा रखा है। उसकी मासूमियत और हावभाव देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है।

बुजुर्ग दंपति ने किया इतना शानदार गरबा, वीडियो रिकॉर्ड करने लगे आस-पास खड़े लोग, Viral Video देख यूजर्स बोले – सबसे खूबसूरत जोड़ी

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। करीब चार लाख यूजर्स ने वीडयो को लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में प्यार बरसा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “इतनी क्यूट काली मां पहले कभी नहीं देखी”। वहीं दूसरे ने कहा, “मासूमियत और भक्ति का अनोखा संगम है यह”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “काली मां इतनी क्यूट होंगी तो राक्षस उनसे डरेंगे क्या?”

बतख के बच्चे को चुरा कर भागने लगी युवती, तभी पक्षी ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – भूल गई थी क्या कि मां भी साथ है

कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह बच्ची भक्ति और मासूमियत का असली रूप है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इसे नवरात्रि और धार्मिक आयोजनों का सबसे प्यारा पल बताया। बच्चों से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं क्योंकि वे दिल को छूने वाले और खुशियां देने वाले होते हैं। यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।