Viral Instagram Reels: सोशल मीडिया पर बच्चों के मासूम और क्रिएटिव वीडियो हमेशा लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्ही बच्ची अपनी मासूम हरकत से सभी को हंसने और प्यार बरसाने पर मजबूर कर रही है। वीडियो में बच्ची अपने साथ-साथ भोलेनाथ का भी मेकअप करते दिख रही है।
महादेव का बच्ची ने किया मेकअप
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ajcomedian07 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि बच्ची अपने बाल कंघी करती है, फिर चेहरे पर पाउडर और लिपस्टिक लगाती है, और साथ-साथ वह महादेव की मूर्ति का भी मेकअप कर देती है। वीडियो में दिखता है कि बच्ची कितनी मासूमियत के साथ भगवान शिव की मूर्ति पर भी पाउडर और लिपस्टिक लगाती है, जैसे वह उन्हें भी त्योहार या खास मौके के लिए तैयार कर रही हो।
यह नजारा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल गया। किसी ने लिखा, *“भोलेनाथ के भक्त भी भोले ही होते हैं।”, तो किसी ने कमेंट किया, “मां-बाप को बड़ी प्यारी बिटिया मिली है”। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं और 33 लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं। लोग बच्ची की मासूमियत और भगवान के प्रति उसके प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि यह भक्ति और बचपन की मासूमियत का सुंदर संगम दिखाता है। अक्सर बच्चे जो देखते हैं, वही करने की कोशिश करते हैं, और यह वीडियो इसका बेहतरीन उदाहरण है।
कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे छोटे-छोटे पल ही हमें सच्ची खुशी का एहसास कराते हैं। बच्ची की मासूमियत और भोलेनाथ के प्रति उसका भक्ति भाव लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।