बचपन में पढ़ाई में दिल नहीं लगने वाले बच्चे बहुत मिल जाते हैं, लेकिन उनके माता-पिता का यही प्रयास रहता है कि उनका बच्चा कम से कम इतनी पढ़ाई करता रहे कि वह और बच्चों के मुकाबले पीछे न रह जाए और इसके लिए माता-पिता कभी-कभी जबरदस्ती पढ़ाई भी कराते हैं, लेकिन आजकल के कलयुगी बच्चों के साथ कुछ भी जबरदस्ती करना इतना आसान रहा नहीं है। बच्चे जबरदस्ती करने पर धमकी तक दे देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक बच्ची अपनी मां को धमकी दे रही है कि वह अपने पापा से कहेगी कि दूसरी मम्मी ले आओ।
बच्ची ने मां को दी दूसरी मम्मी लाने की धमकी
दरअसल, वायरल वीडियो में यह बच्ची रोते हुए अपनी मां को धमका रही है और कह रही है कि आप दुनिया की सबसे गंदी मम्मी हो, मैं आज डैडी को बोलकर रहूंगी कि इस मम्मी को यहां से भगाओ और दूसरी मम्मी लेकर आओ। बच्ची इस बात से गुस्से में नजर आ रही है कि उसकी मां उसे जबरदस्ती पढ़ा रही है। बच्ची की धमकी पर मां ने कहा कि दूसरी मम्मी अच्छा पढ़ाएगी क्या तो बच्ची कहती है कि हां दूसरी मम्मी आपकी तरह नहीं पढ़ाएगी।
ये रिस्की है या क्यूट? बाप-बेटी के इस वायरल वीडियो पर क्यों छिड़ी बहस, आप देखकर खुद करें तय
10 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
बच्ची के इस वीडियो को लेकर लोग वीडियो बनाने वाली मां को ही खरी-खोटी सुना रहे हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कहा है कि बच्चे को इस तरह से ट्रीट करना बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को devnews.rajasthan नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 75 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
यूजर्स ने मां को सुनाई खरी-खोटी
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बच्चों को प्यार से समझाओ यार परेशान मत करो, बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि बच्चों को समझाने का यह तरीका बहुत गलत है, उन्हें प्यार से समझाना चाहिए। एक यूजर ने कहा है कि इतनी प्यारी बच्ची है उसे परेशान मत करो। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- इस तरह मां को अपना बर्ताव बदलना पड़ेगा क्योंकि बिना देखे कैसे लिख सकते हैं इस माँ बच्ची की मनोस्थति को समझना पड़ेगा।
