Emotional Viral Video: नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समापन पर जहां एक ओर मां दुर्गा की भव्य विदाई होती है, वहीं दूसरी ओर भक्तों की आंखें नम हो जाती हैं। मां की विदाई का पल ही ऐसा होता है कि लोग भावुक हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का दिल छू लिया है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची मां दुर्गा की विदाई के वक्त फूट-फूटकर रो पड़ती है और मूर्ति के पास बैठकर सिसकने लगती है।

बच्ची अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई

बच्ची की मासूम आस्था और उसके आंसू देखकर यूजर्स भी भावुक हो गए। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ambedkar788 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि दुर्गा प्रतिमा की विदाई की तैयारियां चल रही हैं। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जयकारे लगा रहे हैं और मां को विदा कर रहे हैं। तभी वहां मौजूद एक छोटी बच्ची अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती और रोने लगती है।

75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, रात के बाद सुबह हुई मौत, रोका गया अंतिम संस्कार, गांव में चर्चा- क्या है वजह?

बच्ची प्रतिमा के पास बैठकर लगातार सिसकती रहती है, मानो मां को जाने नहीं देना चाहती हो। यह दृश्य इतना मार्मिक था कि वहां मौजूद लोग भी उसे चुप कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन बच्ची की आंखों से बहते आंसू देखकर हर किसी का दिल पिघल गया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बच्ची की मासूमियत और उसकी भक्ति की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया – “इतनी छोटी उम्र में इतनी गहरी आस्था देख कर दिल भर आया।” वहीं एक अन्य ने लिखा – “बच्ची का यह प्यार मां दुर्गा के लिए सचमुच अद्भुत है।” एक टिप्पणी में लिखा था, “बेटा तू क्यों रो रही हैं, असल में तो तू जगदम्बा है मेरी, तू खुश रहे तो दुनिया खुश रहेगी”

हाथी की तरफ पैसे लेकर बढ़ रही थी छोटी बच्ची, तभी गजराज ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख हैरान रह गए यूजर्स

कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों शेयर मिल चुके हैं। यह वायरल वीडियो इस बात का प्रतीक है कि भक्ति और आस्था उम्र की मोहताज नहीं होती। नवरात्रि की विदाई हमेशा भावुक कर देने वाली होती है, लेकिन इस बच्ची का यह रूप हर किसी को लंबे समय तक याद रहेगा।