Chhath Puja Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा अपनी मां को छठ व्रत करने के लिए मनाता नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। इस मासूम बच्चे की बातों में इतनी सच्चाई और प्यार झलकता है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।
छठ व्रत करने के लिए मां को मनाया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर bihariibabuua ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी मां से कहता है — “मां, तुम बस छठ व्रत कर लो, बाकी सारा काम मैं कर दूंगा। ठेकुआ बना दूंगा, पकौड़े बना दूंगा, गेहूं सुखा दूंगा। तुम व्रत करोगी तो मुझे अच्छा लगेगा।” यह बात सुनकर मां अभिभूत हो जाती है और व्रत करने की बात कहती है।
वीडियो में दिख रहे बच्चे की मासूमियत सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रही है। यह वीडियो छठ पूजा के पावन अवसर से पहले ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
मालूम हो कि छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। यह पर्व सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का प्रतीक है। इस दौरान व्रती महिलाएं चार दिनों तक कठोर नियमों का पालन करती हैं, जिसमें उपवास, नदी में अर्घ्य देना और सूर्यास्त व सूर्योदय की पूजा शामिल होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस वायरल वीडियो ने लोगों को इस त्योहार की भावनात्मक गहराई से जोड़ दिया है। यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे हैं कि आज के दौर में ऐसे संस्कार और मां-बेटे का रिश्ता बहुत दुर्लभ होता जा रहा है। कई लोगों ने वीडियो को ‘दिल छू लेने वाला’ बताया, तो कुछ ने इसे ‘छठ पूजा की असली भावना’ कहा।
वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। हर जगह लोग इस बच्चे की मासूमियत और मां के प्रति उसके सम्मान की सराहना कर रहे हैं। एक टिप्पणी में लिखा था, “कितने प्यार से ये बच्चा बोल रहा है छठ करने को इसके इमोशन में जो है ‘मम्मी छठ कर लो ना’ ये सिर्फ एक बिहारी ही समझ सकता है।”
बहरहाल, हर साल छठ पर्व नजदीक आते ही इस तरह के इमोशनल वीडियो न केवल लोगों को जोड़ते हैं, बल्कि यह याद दिलाते हैं कि भारतीय परंपराएं आज भी दिलों में बसी हैं। यह वीडियो साबित करता है कि संस्कार और श्रद्धा पीढ़ियों से पीढ़ियों तक इसी तरह आगे बढ़ते हैं।