Chhath Puja Viral Video: नहाय-खाय के साथ शनिवार 25 अक्टूबर से आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म महापर्व से जुड़े भावनात्मक कंटेट से भरे पड़े हैं। इसी बीच एक दिल छू लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटा बच्चा रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ गाता नजर आ रहा है।
बच्चे की आवाज ने जीता दिल
बच्चे की मासूमियत और उसकी मीठी आवाज लोगों के दिलों को छू रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बेंच पर बैठा है, उसके पास न तो कोई माइक है और न ही कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, लेकिन उसकी आवाज में इतनी मिठास है कि उसका गीत सुन दिल गदगद हो जा रहा है। वह पूरे मन से पवन सिंह का लोकप्रिय छठ गीत गा रहा है। जबकि उसके आसपास से लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, X (Twitter) और YouTube पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने कहा – “इतनी छोटी उम्र में इतना टैलेंट, सच में भगवान का आशीर्वाद है।” तो किसी ने लिखा – “पवन सिंह भी इस बच्चे की आवाज सुन लें तो खुश हो जाएंगे।” जबकि, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ‘जय छठी मइया’ लिखा।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यूजर्स ने इस बच्चे की तारीफ करते हुए इसे “असली कलाकार” बताया जो किसी मंच की नहीं, सिर्फ अपने दिल की सुनता है। बहुत से लोगों ने कहा कि यह वीडियो दिल को सुकून देने वाला है, खासकर छठ पर्व के मौके पर जब भक्ति और भावना दोनों चरम पर होती हैं।
यह वीडियो न केवल वायरल हुआ बल्कि लोगों के दिलों में जगह भी बना गया। त्योहारों के इस मौसम में यह बच्चा हर व्यक्ति को याद दिला रहा है कि संगीत और श्रद्धा के लिए मंच नहीं, केवल सच्ची भावना चाहिए।
