सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही ऐसा है जहां लोगों के दिल को छू जाने वाला कंटेंट बहुत तेजी से वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। खासकर क्रिकेट प्रेमियों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा ‘जय श्री राम’ के जयघोष के साथ कमाल की बैटिंग करता दिख रहा है। बच्चे ने राम का नाम लेकर जो शॉट खेला वह लोगों के दिल को छू गया। इस बच्चे का यह प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
घर के आंगन में बच्चा खेल रहा क्रिकेट
इस वीडियो की सबसे खास बात यही है कि बच्चा शॉट लगाने से पहले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता है और उसके बाद यह बच्चा बहुत ही दमदार शॉट लगाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा होता है। बच्चा बैटिंग के लिए आता है तो गाना गाता है ‘बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा’ जय श्री राम और इसके बाद एक करार शॉट लगाता है। इसके बाद बच्चा खुशी के मारे बैठकर छोड़कर भाग जाता है।
जान जाए पर शराब न जाए! पेशाब की थैली लेकर ही ठेके पर पहुंच गया मरीज, हैरान कर देगा वायरल वीडियो
20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर uca_cricket_academy04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स इस बच्चे की बैटिंग की भी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग इस बच्चे को अगला विराट कोहली तक बता रहे हैं। वायरल वीडियो पर यूजर्स इस बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों को वानर सेना बता रहे हैं।
