तेंदुआ एक खूंखार प्रवृत्ति वाला जानवर माना जाता है, सामने दिखे शिकार को तेंदुआ कुछ ही देर में अपने कब्जे में ले लेता है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तेंदुआ एक बिल्ली के सामने दुबका हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां एक बिल्ली का पीछा करते हुए तेंदुआ एक कुएं में गिर गया। बिल्ली भी कुएं में गिरी थी लेकिन तेंदुआ डरा सहमा दिखाई दे रहा था और बिल्ली काफी आक्रोशित दिखाई दे रही थी।

महाराष्ट्र का वीडियो हो रहा है वायरल

वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले का बताया जा रहा है, जहां बिल्ली को शिकार बनाने के लिए तेंदुआ पीछा कर रहा था। इसी दौरान जब दोनों कूएं में गिर गए। कूएं में गिरने के बाद जो तेंदुआ बिल्ली का शिकार करने के लिए दौड़ रहा था, वो कुएं के अन्दर डरा, सहमा, दुबका नजर आ रहा था। जबकि बिल्ली को देखने पर ऐसा लग रहा था, जैसे वो तेंदुए पर अपना गुस्सा निकाल रही थी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट

वीडियो देखने के बाद @ManjulSmita यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जिसे बिल्ली कह रही है कि मुझे बहुद खदेड़ रहा था अब तो इतना डर गया? एक यूजर ने लिखा कि ये भी तो इंसानों की तरह बर्ताव कर रहा है, जिस तार में बिजली नहीं होती। उस पर लोग कपड़े सुखाने लग जाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि सोच भी नहीं सकते कि इतने भयानक प्राणी के साथ बंद होना कितना डरावना होगा। खुशी की बात है कि तेंदुआ बाल-बाल बच गया।

@gareebscientist यूजर ने लिखा कि मेरी बिल्ली ने एक बार सांप से लड़ने का फैसला किया, क्योंकि सांप ने मेरी बिल्ली पर आक्रामकता दिखाई। @ashwinaghor यूजर ने लिखा कि बिल्ली कह रही है कि अब आया तेंदुआ, पानी के अंदर? @MilindPariwakam यूजर ने लिखा कि अब यहां दोनों को अपनी जान बचाने की पड़ी है, दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर दिया और दोनों की जान बच गई। हालांकि जिस तरह पानी में गिरने के बाद तेंदुआ डरा और सहमा नजर आ रहा है, उस पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।