आप लोगों ने चड़ियाघर में कई तरह के जानवर देखे होंगे, लेकिन ऐसा कोई जानवर नहीं होंगा। जिसे देखकर आप भौचक्के रह गए होंगे लेकिन एक ऐसे जानवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिस देखकर आप सोच में पड़ जायेंगे। आपने कई तरह के जानवर देखे होंगे, मगर दो मुंह और तीन पैर वाला जानवर तो नहीं ही देखा होगा? दो मुंह और तीन पैर वाले एक जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये तो लोग कई तरह के कमेंटस करने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दो मुंह और तीन पैर वाला एक जानवर लकड़ी खाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया,”मैं बहुत कंफ्यूज हूं कि ये क्या है? ” इस वीडियो पर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स द्वारा लिखा गया कि यह जानवर भारत में तो नहीं हो सकता है।
वीडियो पर ऐसे कमेंट कर रहे यूज़र्स
@MrSpock2020 नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा,”क्या इस जानवर के लिए कुछ डीएनए का प्रयोग किया गया था? अगर ऐसा है तो बताया जाये, हम सबको एक इंट्रेस्टिंग जानकारी मिलेगी। @miskatonicfox नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- यह एक विशालकाय एंटीटर है, और वे ऐसे ही दिखते हैं। @Barmie नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”इस वीडियो पर इतने कमेंट क्यों? जानवर किसी भी प्रकार का हो सकता है।” @DeweyWoodz नाम के एक यूजर ने लिखा – तमंडुआ में यह जानवर होता है, जो शिकारियों को भ्रमित करने के लिए ऐसे दिखता है, अबकी कुछ खास नहीं है।
@municipalorrery नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- भाई इस वीडियो पर कभी किसी को जवाब न देने वाले लड़के भी रिप्लाई कर रहे हैं, इतना कौनसा भयानक वाला जानवर देख लिया है? SO0u0o नाम के एक यूजर ने इस जानवर की फोटो शेयर कर लिखा कि यह जानवर एंट ईटर है, जो साउथ अमेरिका में पाया जाता है। इस वीडियो में वह लकड़ी नहीं खा रहा बल्कि लकड़ी में छुपी चींटी ढूंढ रहा है। इसमें कुछ आश्चर्य होने वालों कोई बात नहीं है। @jakeandhispain नाम के एक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया- क्या इसे पहले आप लोगों ने इस तरह का जानवर नहीं देखा है? इसका मतलब आप लोगों ने अमेरिका के चिड़ियाघर नहीं देखे हैं।
लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर 1,005 Quote Tweets, 20.9K Likes, 2,368 Retweets और 12 सौ से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। इस वीडियो को जिस ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया हैं। उस पर इस तरह के कई अजीबों-गरीब वीडियो डाले गए हैं।