तेंदुआ एक ऐसा खतरनाक जानवर है जिसके सामने आते ही मानो मौत पक्की है। अगर तेंदुआ अपने शिकार को देख ले तो वह उसे खत्म किए बिना नहीं रहता। तेंदुए का सामना किए जाने की बात पर यकीन करना वाकई बहुत मुश्किल है, लेकिन इंटरनेट पर ऐसा एक वीडियो वायरल है जिसमें एक आदमी तेंदुए का सामना करता हुआ नजर आ रहा है। उसने सिर्फ सामना नहीं किया बल्कि अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके अपनी जान को बचाया है।

वीडियो की प्रमाणिकता पर संदेह

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। कुछ लोग इस वीडियो AI जेनरेटेड वीडियो बता रहे हैं, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक तेंदुआ एक व्यक्ति के सामने आ जाता है। वह व्यक्ति उस परिस्थिति में घबराता नहीं है बल्कि दिमाग का इस्तेमाल करते हुए उसका सामना करता है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को amit_chauhan7684 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

तेंदुए और आदमी के मुकाबले की सच्ची घटना

बता दें कि तेंदुए और एक व्यक्ति के भिड़ने की एक सही और सच्ची घटना कुछ महीने पहले यूपी के लखीमपुर खीरी से सामने आई थी। यह घटना लखीमपुर खीरी धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर स्थित एक ईंट के भट्ठे की थी। यहां एक तेंदुआ ईंट के भट्ठे में छुपकर बैठा था। अचानक उस तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया, लेकिन उस युवक ने भी तेंदुए को छठी का दूध याद दिला दिया था। हालांकि बाद में तेंदुआ भागकर किसी खेत में घुस गया था, लेकिन बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया था। वहीं तेंदुए से भिड़ने वाला युवक घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।