शहरी इलाकों में तेंदुए के आने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जहां आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट देखी जाती है और फिर उसके बाद उस इलाके में दहशत का माहौल रहता है। तेंदुए का आबादी वाले इलाके में घुस आना इसलिए भी चिंता की बात होता है क्योंकि इसका रेस्क्यू करना आसान नहीं होता। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें तेंदुए का रेस्क्यू करने वाली टीम के पसीने छूट गए। तेंदुए पुलिसवालों पर ही हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से एक पुलिसवाले ने अपनी जान बचाई।
पुलिसवाले ने बचाई अपनी जान
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है जहां नगला पार्क में एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए के रेस्क्यू के लिए टीम आई जिसमें पुलिसवाले भी शामिल थे। रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने एक पुलिसवाले पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पुलिसवाला जमीन पर गिर गए और तेंदुए ने फिर उसे शिकार बनाने की कोशिश की। इस दौरान उस पुलिसवाले ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए को अपने हाथ में पकड़ी हुई लाठी से भगाया। तेंदुआ अधिक लोगों को देखकर वहां से भाग निकला।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया था तेंदुआ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस का एक ग्रुप हाथ में लाठी और रॉड लेकर तेंदुए की तलाश में घूम रहा है तभी तेंदुआ भी अटैकिंग मोड में आ जाता है और फिर टीम पर हमला करने की कोशिश करता है। इस हमले के दौरान टीम के बाकी सदस्य भाग निकलते हैं, लेकिन एक पुलिसवाला उस तेंदुए की पकड़ में आ जाता है, लेकिन आसपास ही लोगों की भीड़ को देखते हुए तेंदुआ उस पुलिसवाले को छोड़कर भाग जाता है। यह घटना शहर के बीचो बीच स्थित महावितरण MSEB के मुख्य कार्यालय के पास हुई, जहां यह बड़ा तेंदुए एक आबादी वाले कॉमर्शियल जोन में घुस आया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
एक और वीडियो हो रहा वायरल
तेंदुए के रेस्क्यू से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। यह वीडियो भी कोल्हापुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में टीम के द्वारा तेंदुए को पकड़ते हुए दिखाया गया है। ट्विटर पर @nareshsinh_007 नाम के यूजर ने तेंदुए के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कॉलेज में घुसा तेंदुआ। जब वहां पुलिस पहुंची तो तेंदुए ने पुलिस वालो पर ही हमला कर दिया। तेंदुए के हमले का लाइव वीडियो।” इस वीडियो में तेंदुए को पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
