Jodhpur Viral Video: दोपहिया वाहन चलाते समय छोटी सी लापरवाही भी कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण एक वायरल CCTV फुटेज में देखने को मिल रहा है। अक्सर हम दुकान पर रुकते समय या किसी से बात करते वक्त अपना स्कूटर/स्कूटी चालू (Engine ON) छोड़ देते हैं। लेकिन अगर साथ में बच्चा हो, तो यह भूल ‘काल’ बन सकती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सुरक्षा को लेकर एक गंभीर बहस छेड़ दी है।
क्या है वायरल वीडियो में?
CCTV फुटेज जो जोधपुर का बताया जा रहा है में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने स्कूटर को बच्ची के स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ा करता है। फिर वो अपनी बच्ची जो फुटबोर्ड पर खड़ी होती है को उतारता है। चूंकि स्कूल का गेट बंद था ऐसे में वो स्कूल की गेट खोलने के लिए गाड़ी ऑन छोड़कर ही उतर जाता है।
फुटेज में देखा जा सकता है कि इसी बीच स्कूटर पर पीछे बैठी उसकी छोटी बेटी अचानक हैंडल पकड़ लेती है। अनजाने में बच्ची स्कूटर का एक्सीलेरेटर (Accelerator) तेजी से घुमा देती है। चूंकि इंजन चालू था, स्कूटर झटके के साथ आगे भागता है।
अगले ही पल स्कूटर बच्ची समेत सामने की दीवार जा टकराता है। वीडियो में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है। बेटी को बचाने के लिए पिता भी भागते नजर आते हैं।
आजकल की अधिकतर स्कूटर्स ‘गियरलेस’ (Automatic) होती हैं। इनमें क्लच नहीं होता, इसलिए जैसे ही एक्सीलेरेटर घुमाया जाता है, वाहन पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ता है। बच्चों के लिए यह एक ‘खिलौने’ जैसा होता है और वे उत्सुकतावश इसे घुमा देते हैं, जिससे उन्हें और आसपास के लोगों को गंभीर चोट लग सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स चालक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “यह सरासर बेवकूफी है। बच्चों के साथ होने पर एक सेकंड के लिए भी चाबी ऑन नहीं छोड़नी चाहिए।” दूसरे ने कमेंट किया – “किस्मत अच्छी थी कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन यह वीडियो हर किसी के लिए एक सबक है।”
लोग इस वीडियो को ‘Parenting Alert’ के तौर पर जमकर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि वाहन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये 3 गलतियां कभी न करें – पहला यह कि वाहन से उतरते ही सबसे पहले इंजन बंद करें और चाबी अपने पास रखें। दूसरा यह कि स्कूटर के आगे वाले हिस्से (Floorboard) पर बच्चों को खड़ा करना या बैठाना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि हैंडल उनकी पहुंच में होता है। तीसरा यह कि हमेशा वाहन को मेन स्टैंड या साइड स्टैंड पर लगाकर इंजन लॉक करने की आदत डालें।
