राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी और ‘साइकिल’ चुनाव चिन्‍ह को लेकर चुनाव आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। लालू ने ट्विटर पर कहा कि ‘नेताजी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे।’ गौरतलब है कि आयोग ने अखिलेश यादव को पार्टी और साइकिल, दोनों सौंप दिए हैं। मुलायम और अखिलेश पिछले एक महीने से पार्टी और चुनाव चिन्‍ह पर कब्‍जे के लिए आमने-सामने थे। आयोग के फैसले के बाद अब अखिलेश यादव सपा के अध्‍यक्ष रहेंगे। चुनाव आयोग के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लालू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ”ये यूपी नहीं देश का चुनाव है। अब यूपी में फासीवादी व फ़िरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णतः निश्चित। बधाई। समाजवादी पार्टी एकजुट, सब पहले जैसा। अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील,प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष एवं न्यायप्रिय सरकार बननी तय।सब एकजुट है। हमसब मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों को हरायेंगे। नेताजी की बनाई हुई पार्टी है। नेताजी अपना आशीर्वाद अखिलेश को देंगे। भाजपाई हाथ मलते रह गए।”

लालू के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने उनसे पूछा कि भला भाजपा का इससे क्‍या लेना-देना। एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ”भाजपाई तो साईकिल मांग भी नहीं रहे थे।” अनिल ने उन्‍हें ताकीद करते हुए लिखा, ”आपका परिवार भी जब ऐसे दौर से गुजरेगा तो मुलायमजी भी यही कहेंगे।” दिनेश ने कहा, ”महाराज… बड़े अंदर की खबर दे रहे हो? आपकी बात हो गयी? वैसे अगर भाजपा जीत गयी तो? सर मुंडवाओगे?”

देखें, यूजर्स ने लालू से क्‍या कहा:

https://twitter.com/Dixitsubodh44/status/820993040244441088

https://twitter.com/_HazirJawab/status/820991589766098944

https://twitter.com/RmkcJaipuriya/status/820996329748893696

सोमवार को मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव के खिलाफ तल्ख टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा वो माना जाएगा। मुलायम सिंह यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि वे अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ने को भी तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।

मुलायम ने कहा, ”मैंने तीन बार अखिलेश को बुलाया पर वो एक मिनट के लिए ही आए और मेरी बात शुरू होने से पहले ही चले गए।”