अपने चुटकुले अंदाज के जरिए लालू प्रसाद यादव सियासी गलियारे में हमेशा छाए रहते हैं। एक बार एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे लालू यादव से पत्रकार ने आरजेडी और एलजेपी के गठबंधन पर सवाल पूछा था, तो उन्होंने भड़कते हुए कहा था कि क्या आप रामविलास के घर रहते हैं?
लालू प्रसाद यादव न्यूज़ 24 के बिहार कांक्लेव में आए हुए थे। इस दौरान एंकर अनुराधा प्रसाद ने लालू से सवाल पूछा कि आप चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए आप पीछे से सबको सपोर्ट कर रहे हैं। इस सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि, ‘ अरे हम किंग मेकर है और जीतेंगे भी, तरह-तरह की यह बात चलती रहती है कि जेल गए जेल गए। ये बीजेपी जेल भिजवाया था।’
इसी कॉन्क्लेव के दौरान पत्रकार मानक गुप्ता ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी कहती है कि चारा घोटाला लालू जी की दुखती रग है। इसलिए मोदी जी बार-बार चारा घोटाले का जिक्र करते हैं?
लालू यादव ने उनके इस सवाल पर ऊंची आवाज में कहा था कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। यह सब केवल लालू यादव का नाम जपते हैं। इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि लालू जी 2009 में आरजेडी और एलजेपी का अलायंस हुआ था, आपने कांग्रेस को 4 सीट दी थी। क्या आपको लगता है कि कांग्रेस की ताकत बढ़ी है, जो आपने इस बार 40 सीट कांग्रेस को दी है? राहुल गांधी के चलते आप को जेल जाना पड़ा था क्या आप उनके साथ मंच शेयर करने को तैयार है?
पत्रकार के इस सवाल पर लालू यादव ने भड़कते हुए कहा कि, ‘ आप रहते थे रामविलास पासवान के घर में, इसलिए आप ज्यादा जानते हैं।’ लालू प्रसाद यादव की बात पर कॉन्क्लेव में बैठे सभी ठहाके मारकर हंसने लगे थे। आगे उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी कहती है कि आप का गठबंधन ठगबंधन है? लालू यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि, ‘ बीजेपी क्या कर रहा है, उ किस बंधन में पड़ा हुआ है?’