अपने बेबाक और चुलबुले भाषणों के जरिए लोगों को गुदगुदाने वाले राजनेता लालू प्रसाद यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के जमकर मजे लिए थे। पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा था कि, ‘कान की रोटी तवा में, बीजेपी उड़ जाएगी हवा में’।

इस इंटरव्यू के दौरान लालू प्रसाद यादव ने खुद की तारीफ करते हुए कहा था कि लालू यादव लालू यादव है। उन्होंने कहा था कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि बीजेपी को बिहार से खाली पैर भगा देना। उनकी इस बात पर अजीत अंजुम ने सवाल पूछा था कि चुनाव जीतने के बाद आपके बेटों की क्या भूमिका होगी? इस सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि लालू का बेटा…. बेटा है। लालू …लालू है। इसपर उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी सरकार बिहार में आती है तो तेजस्वी यादव मंत्री बनेंगे? उनकी इस बात पर कहां मंत्री संत्री पूछ रहा है… लालू लालू है। उनकी इस बात पर कार्यक्रम में बैठे हैं सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे थे।

कार्यक्रम में बैठे पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपने जो सीट का बंटवारा किया है… पत्रकार की इतनी ही बात पर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तुम फिर आ गए लडाई कराने। पत्रकार ने अपना सवाल जारी रखते हुए पूछा कि आप दोनों ने सीटों का बंटवारा बराबर में किया है सीट कौन लाएगा? इस पर उन्होंने कहा था कि हम दोनों ने एक शुभ अंक पर सीटों का बंटवारा किया है। जोड़ा नहीं फूट है इसलिए नीतीश कुमार बनेंगे और बीजेपी लौट जाएगा। उन्होंने आगे बीजेपी पर कहा था कि धान की रोटी तवा में, बीजेपी उड़ जाएगी हवा में।

उनसे आगे सवाल पूछा गया कि मुस्लिम यादव समीकरण का बैंक लालू यादव को कहा जाता है। परंतु देखा जा रहा है कि यादव समीकरण के लिए बीजेपी 20 – 25 यादव लेकर चुनाव की तैयारी कर रही है इस हिसाब से तो एनडीए में ज्यादा यादव को जाएंगे? मुस्लिम के लिए ओवैसी सीधे हैदराबाद से आ रहे हैं? इन सबसे फर्क पड़ेगा कि नहीं पड़ेगा?

इसका जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि आपको बोलते हैं तो एक बात समझिए। यह जो यदुवंशी सेना है महाभारत वाला और उसके पीछे जो हमारी सेनाएं हैं। महाभारत की लड़ाई छिड़ गई है सारे यदुवंशियों को और उसके खिलाफ जो भी शिखंडी आएगा तो लालू का जो यदुवंशी है उसके हाथ में चक्र है। सब को मिटा देंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि ओवैसी के बारे में हम ज्यादा नहीं बोलेंगे। उनकी इस बात पर अजीत अंजुम ने कहा था कि आप डरे हुए हैं कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए? लालू यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि आपको धरातल के बारे में कुछ पता नहीं है आप मेरी बात सुनो।