बिहार के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे राजद नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं अगर इनके सामने झुक जाता तो मुझे इतना दिन जेल में नहीं रहना पड़ता। लालू प्रसाद यादव के बयान पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव का बयान
लालू प्रसाद यादव ने मीडिया पर कटाक्ष पर कहा कि अब ये मोदी के ‘माउथपीस’ हो गए हैं, एक बात को ही बार-बार मीडिया में दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में कई दलों ने दंगाई पार्टी से समझौता कर लिया लेकिन मैं नहीं झुका और आगे भी नहीं झुकने वाला हूं। लालू ने कहा कि अगर मैं उनके सामने झुक जाता तो शायद इतने दिन मुझे जेल में नहीं रहना पड़ता।
लालू ने बीजेपी को बताया देश का दुश्मन
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को देश का दुश्मन बताते हुए कहा कि मैं इनके साथ कभी भी नहीं जाऊंगा। लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह जल्द ही नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाकर कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा खत्म होने के बाद उनसे भी मुलाकात करेंगे।
यूजर्स के रिएक्शन
आदित्य नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि आपके विरुद्ध केस तो यूपीए की सरकार में हुआ था। कौन सा क्रांति के आरोप में जेल गए थे। लालू प्रसाद यादव जी आज के युवा को आप अनपढ़ समझने की हिमाकत मत करिएगा। राजेंद्र नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – हमें तो लग रहा है कि लालू ने नीतीश पर ही निशाना साध रहे हैं। बबलू नाम के ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया, ‘जब जेल यात्रा शुरू हुई तब बीजेपी की सरकार केंद्र में कहां थी? तब तो आप के आज के परम मित्र राहुल गांधी की कांग्रेस की सरकार थी फिर झूठ फैला कर आप क्या हासिल करना चाहते हो?
आशुतोष चौधरी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि कृष्ण के वंशज जेल से थोड़ी डरते हैं। राहुल जायसवाल ने लिखा, ‘यही लालूवाद है। संघ के लोग ऐसे ही लालू प्रसाद यादव से थोड़ी नहीं डरते हैं।’ रमाकांत राय नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब सरकार बन गई तो स्वस्थ होकर सभाएं भी करने लगे। लालू प्रसाद यादव एक रहस्यमयी नेता हैं। आनंद नाम के एक यूजर ने लिखा – चाचा जी आप स्वतंत्रता संग्राम में जेल नहीं गए थे बल्कि घोटाले के मामले में जेल गए थे।