उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में SDM एक फरियादी को फटकार लगाते हुए दिमाग ठीक कर देने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं, SDM ने फरियादी को जेल में डाल देने की धमकी भी दी है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर तंज कसा है, वहीं DM ने SDM से स्पष्टीकरण मांगा है।

SDM राजेश कुमार का वीडियो हो रहा वायरल

मामला लखीमपुर खीरी के निघासन का बताया जा रहा है, जहां SDM राजेश कुमार के पास एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था लेकिन उसके पास कुछ जरूरी कागज नहीं थे। इस पर SDM आगबबूला हो गये और कहा कि अभी एक FIR तुम्हारे ऊपर दर्ज करवा देंगे तो बुद्धि तुम्हारी सही हो जायेगी। ये सब हम मगवायेंगे? तुम लेकर आओ।

’10-15 दिन के लिए जेल भिजवा देंगे’

SDM ने आगे कहा, ‘ज्यादा उछल रहे हो, तुमको हम 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा देंगे, काम तुम्हारा है, तुम लेकर आओ। जो कागज लिखा है वो लेकर आओ।’ इसके बाद फरियादी SDM के पास से चला गया लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘उछल तो SDM साहब रहे हैं। क्योंकि, अगर ये कागज के बारे में नहीं बताएंगे तो क्या जजमेंट सुनाएंगे? या कानून बनाएंगे तहसील में बैठकर? ये लोक सेवक हैं। सेवा के लिए बैठाए गए हैं। मगर, अफसोस! सरकार ने इन्हें इतना बेलगाम कर दिया है कि ‘लोक सेवा’ का अर्थ भूल गए हैं। क्योंकि, सरकार को केवल अपने कट से मतलब है। बाकी, लोक सेवा, जन सेवा जाए चूल्हे में।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यूपी में शासन से लेकर प्रशासन तक सबके सर पर सत्ता और कुर्सी का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘छोटी-छोटी बातों पर आगबबूला होने वाले अधिकारियों को आखिर हो क्या गया है? इन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है? क्या गुस्सा सिर्फ इन्हें ही आता है या इन्हें अहंकार कुछ ज्यादा है।’

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। अब SDM राजेश कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें गोला का उपजिलाधिकारी बनाया गया है जबकि निघासन की जिम्मेदारी अश्विनी कुमार सिंह को दी गई है।