उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। किसी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा तो कोई जीतने के बाद अपने ही अंदाज में ख़ुशी मनाते दिखाई दिया। हालांकि लखीमपुर खीरी में जीत के बाद पार्षद के समर्थकों ने गुलाब का फूल कुचलकर जीत की ख़ुशी मनाई तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में कोर्ट ने फटकार लगाईं है।
गुलाब का फूल कुचला तो हुए गिरफ्तार
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है, जहां यूपी पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है। नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी चारु शुक्ला ने जीत दर्ज की तो उनके उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की और कुछ लोगों ने गुलाब के फूलों को पैर से कुचल दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई और इसकी शिकायत भीरा थाने में की।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी अंकुर शुक्ला और अमन को आईपीसी की धारा 147, 504, 506 ,153a के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया लेकिन कोर्ट ने कोई साक्ष्य ना मिलने के बाद पुलिस को फटकार लगाते हुए दोनों को रिहा कर दिया।
वायरल वीडियो को संबंध में लाखीमपुर खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर कहा था कि घटना 15 मई की है, इसमें कुछ असामाजिक तत्व द्वारा एक राजनीतिक पार्टी के सिंबल के प्रति गलत भाषा और आचरण का प्रयोग किया गया था। इस संबंध में थाना भीरा में मुकदमा लिखा गया है, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
पुलिस ने जब आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया तो पूछा गया कि ये समाज के लिए खतरा कैसे हैं? इस संबंध में पुलिस कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई और ना ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर पाई। इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तार हुए लोगों को जेल भेजने से इंकार कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद लखीमपुर खीरी पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।