उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की बेकाबू गाड़ी ने दो लोगों की जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार में जा रही विधायक की स्कॉर्पियो की टक्कर से चाचा – भतीजे की जान चली गई। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स : समीर शेख नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जब मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चलाई थी तो उसके बाद भी बीजेपी ने वहां पर 7 सीटें जीती हैं। यह तो बहुत छोटी घटना है। सदफ शमीम ने लिखा, ‘ और यह फिर बीजेपी को ही वोट देंगे।’ मीना नाम की एक यूजर लिखती हैं कि योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अब कहां गायब हो गया है? प्रशांत यादव ने कमेंट किया – रामराज्य वाला प्रदेश है, कुछ भी हो सकता है।
कृष्णा भाटी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमेंट करते हैं कि बीजेपी के नेताओं को सत्ता का ज्यादा ही नशा चढ़ा हुआ है। इन्हीं की गाड़ी से लोगों को क्यों कुचला जा रहा है। फैज अहमद नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ विधायक जी आराम से बचाएंगे क्योंकि सत्ता में उनकी सरकार बैठी है। किसी गरीब आदमी को फंसा कर खुद निकल लेंगे।’ नुसरत जहां ने कमेंट किया – लखीमपुर खीरी वालों ने इसी दिन के लिए तो बीजेपी विधायक को चुना था।
संध्या नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं कि विधायक जी अगली बार और अधिक वोटों से जीतेंगे। राशिद नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ लखीमपुर में गाड़ी से कुचलने की प्रथा तेजी से बढ़ रही है।’ अभिनव पांडे नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा किए गए कांड के बाद भी लखीमपुर की जनता ने सबक नहीं सीखा तो इस तरह की घटना अब देखनी ही पड़ेगी।
इस मामले पर लखीमपुर खीरी पुलिस की प्रतिक्रिया : लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि बहराइच हाईवे पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो सदर विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइवर और वाहन दोनों को ही हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।