हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाए जाने के बाद राजनीति गर्म हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस मामले पर बीजेपी (BJP) पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं कवि व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा है कि देश के लोगों को मेरी चेतावनी याद रखनी चाहिए। कुमार विश्वास द्वारा किए गए ट्वीट पर लोगों ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं। देश मेरी चेतावनी को याद रखे। मैंने पंजाब के वक्त कहा था लेकिन अब उसकी इस दूसरे देश पर नजर है। देश मेरी चेतावनी को याद रखे। कुमार विश्वास द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि अगर आपके पास सबूत है तो गृह मंत्रालय को क्यों नहीं भेज देते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : धर्मेंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ पैसे मिलने पर राष्ट्रभक्ति धरी रह जाती है।’ अभिषेक नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आपको थोड़ी तो शर्म करनी चाहिए, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और आप दोष केजरीवाल को दे रहे हैं। आप अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं, आपके इन कामों से लोग आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेंगे। विशाल शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर आपके पास सबूत है तो गृह मंत्रालय को भेज दीजिए। इस तरह से रोज बातें मत बताइए।

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना : दिल्ली डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए। जो सरकार विधानसभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। बीजेपी पूरी तरह फेल हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

कुमार विश्वास ने कही थी यह बात : पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वह अलगाववादियों के समर्थक हैं। इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो लेकिन केजरीवाल ने कहा था कि हो जाएगा, चिंता मत कर।