प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में केदारनाथ में दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ में भी पूजा – अर्चना की। केदारनाथ धाम का दर्शन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचली टोपी और पहाड़ी पोशाक पहने हुए थे। इसको लेकर विपक्षी दलों द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा। जिसमें वाह गुजरात के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि पीएम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
कुमार विश्वास ने कही थी ऐसी बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुमार विश्वास एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। जिसमें एंकर द्वारा उनसे सवाल किया गया कि नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए लोग देश का विरोध क्यों करने लग जाते हैं? इसके जवाब में कुमार विश्वास नहीं कहा था कि मोदी को पता है कि ऐसे लोग मूर्ख हैं, उनको पता है कि यहां पर आकर फंस जाएंगे।
नरेंद्र मोदी के लिए कर रहे हैं काम
पीएम के व्यक्ति का जीवन पर टिप्पणी करने वालों को लेकर कुमार विश्वास ने कहा था कि यह सब उनके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए कहा था कि हमारे वाले के साथ भी यही समस्या थी। आगे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब क्यों नहीं बोलता, ठंडी पड़ गई। कुमार विश्वास ने कहा था कि मैंने कई बार कहा, अब वह प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनके निजी जीवन पर टिप्पणी बंद कर दो। उन्हें गाली देना बंद करो और तुम्हें जो नाली सौंपी है, उसे देखो।
कुमार विश्वास का इंटरव्यू वायरल
कुमार विश्वास कायम इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति के निजी जीवन पर हमला करना बिल्कुल सही नहीं है वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि बीजेपी के नेता मनमोहन सिंह पर भी जमकर हमला बोलते थे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कृष्णा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कविराज बोलते अच्छा है लेकिन जब खुद पर आती है तो दूसरों को ब्लॉक करके आगे निकल जाते हैं। काशी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – अरविंद केजरीवाल को जमकर धोया है। रविंद्र शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि प्रधानमंत्री के वेशभूषा पर टिप्पणी करने के बजाय अगर विपक्षी दल महंगाई और बेरोजगारी का सवाल उठाए तो जनता का वोट उन्हें मिल भी पाएगा।