कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्विटर पर शेरो-शायरी के माध्यम से राजनीतिक हमला करते देखा गया। दोनों ही नेताओं ने मशहूर शायरियों में खुछ फेरबदल कर तंज कसे थे। अब देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने राजनाथ सिंह और राहुल गांधी पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली है।

कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और राजनाथ सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा- आदरणीय राजनाथ सिंह जी व प्रिय राहुल गांधी जी ! आप लोग क्रमशः “देश व पार्टी” की समुचित चिंता व ध्यान रखें ! शायरी व कविता हम जैसे तुच्छ-जन के लिए छोड़ दें। चचा ग़ालिब भी कल ख़्वाब में आकर आपसे यही कहने की दरखास्त रहे थे !

 

कुमार विश्वास का यह ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इस ट्वीट पर लोग कुमार विश्वास की चुटकी भी लेते दिखे। लोगों ने लिखा कि शायद कुमार विश्वास को अपना रोजगार छिनने का खतरा दिख रहा है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा कि अगर राजनेता यूं ही शेरोशायरी करने लगेंगे तो कुमार विश्वास जैसे कवि तो ‘आत्मनिर्भर’ हो जाएंगे।

बता दें कि अमित शाह ने हाल में बयान दिया था कि पूरी दुनिया इस बाकत को मानती है कि हम अपने देश की सीमा की रक्षा करने में पूरी तरह से समर्थ हैं। इसी पर राहुल गांधी ने तंज कसेत हुए लिखा था- सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।

राहुल गांधी की इस शायरी पर राजनाथ सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी थी। राजनाथ सिंग ने कांग्रेस सांसद के ट्वीट के जवाब में लिखा- मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘ ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..